नयी दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने घाटी में हिंसा और बढ़ती आतंकवादी घटनाओं के लिए पीडीपी-बीजेपी गंठबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. आजाद ने कहा है कि इस गंठबंधन की कीमत कश्मीर के लोग चुका रहे हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की यह गंठबंधन सरकार ज्यादा दिनों तक टिकेगी नहीं.
कांग्रेस नेता ने सीमा पर दो जवानों के शव के साथ हुई बर्बरता और सीमापार से लगातार हो रहे संघर्षविराम की निंदा की. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से जो कुछ भी हुआ है, वह इसलामाबाद की सेना की बर्बरता को उजागर करता है.
आजाद ने कहा कि घाटी में जो कुछ भी हो रहा है, वह भारत और भारत की सुरक्षा के लिए चिंताजनक है. उन्होंने आगे कहा कि पड़ोसी देश से खराब संबंधों के बावजूद अब तक सरकार की ओर से किसी ने यह नहीं कहा है कि पाकिस्तान से बातचीत नहीं होगी.
गुलाम नबी ने कहा कि यह राज्य और देश दोनों के लिए दुखद समय है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सरकार स्थिति से निबटने में सक्षम नहीं है. पाकिस्तान और उसकी सेना की आप चाहें जितनी निंदा कर लें, उनको कोई फर्क नहीं पड़ता. वे समझनेवाले नहीं हैं.’
राज्यसभा में फिर उठा कश्मीर मुद्दा, मोदी को नबी ने बताया ‘खामोश तमाशाई’
आजाद ने कहा कि हमारी सरकार में अंदरूनी फूट का लाभ आतंकवादी उठा रहे हैं. पाकिस्तान के सैनिक भारत की सीमा में घुस कर हमारे जवानों के शवों के साथ बर्बरता करते हैं और हमारे आरोपों को खारिज भी कर देते हैं.
कांग्रेस ने हल किये थे पंजाब, मिजोरम और असम के मुद्दे
आजाद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पंजाब, मिजोरम और असम के पेचीदा मामलों को हल किया था. कश्मीर का मुद्दा ज्यादा अहम है. इसलिए सरकार को बातचीत के लिए आगे आना चाहिए. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो देश को इसके दुष्परिणाम भुगतने होंगे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी