सीजफायर उल्लंघन पर पाकिस्तान को करारा जवाब, मारे गये सात पाक रेंजर
जवाबी कार्रवाई में भारत ने सीमा पर बने पाकिस्तानी बंकरों को निशाना बनाया और सात धमाके कर उसके साथ बंकरों को नेस्तनाबूद कर दिया.
ज्ञात हो कि एक मई, 2017 को जम्मू के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ मोर्टार दागे गये थे. पाकिस्तान के इस हमले में भारत के दो जवान शहीद हो गये थे. बाद में पाकिस्तानी सेना के बाॅर्डर एक्शन टीम के दल ने आतंकवादियों के साथ भारतीय सीमा में घुस कर शहीद जवानों के शवों के साथ बर्बरता की थी.
पाकिस्तान ने की बदले की कार्रवाई, भारतीय उच्चायोग के अधिकारी को देश छोड़ने को कहा
इसके बाद भारत ने एलओसी के पार मौजूद पाक सेना की उन चौकियों को ध्वस्त कर दिया था, जिनसे बॉर्डर एक्शन टीम के सदस्यों की घुसपैठ कराने के लिए उनको कवर फायर दिया गया था. बताया गया था कि इस जवाबी कार्रवाई में सात पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गये.
भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब : UNHRC में कहा- हम धर्मनिरपेक्ष राज्य है, नहीं है कोई हमारा राजधर्म
जवानों की शहादत के बाद सरकार ने सेना को बदला लेने की खुली छूट दे दी थी. वहीं, रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख ने कहा था कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जायेगा.