कपिल मिश्रा आप से निलंबित, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

नयी दिल्ली : अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए निलंबन की चुनौती देनेवाले पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया. आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में यह फैसला लिया गया. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बैठक के दौरान मिश्रा के निलंबन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 9:48 PM
an image

नयी दिल्ली : अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए निलंबन की चुनौती देनेवाले पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया. आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में यह फैसला लिया गया. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बैठक के दौरान मिश्रा के निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा कि केजरीवाल के खिलाफ मिश्रा के निराधार और अनर्गल आरोपों के कारण यह फैसला लिया गया.

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर नया हमला बोलते हुए कहा कि आप संयोजक के एक करीबी रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ रुपये का सौदा कराया गया था. मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल के रिश्तेदार के नाम पर दस करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनवाये गये. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब चुनावों के दौरान पार्टी सदस्यों द्वारा शराब की आपूर्ति सहित टिकट वितरण में आप द्वारा बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया.

उन्होंने कहा कि वह आप में ऐसे एकमात्र व्यक्ति हैं जो भाजपा और मोदी सरकार की नीतियों का कड़ा विरोध करते हैं. मिश्रा ने कहा, ‘आप की राजनीतिक मामलों की समिति में चार से पांच लोग हैं जो भ्रष्टाचार में शामिल हैं. मुझे पता चला कि पीएसी शाम को मुझे पार्टी से बाहर कर देगी.’ उन्होंने कहा, ‘मैं पीएसी के फैसले को स्वीकार नहीं करूंगा जो बंद कमरे में फैसले करती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version