श्रीनगर : आतंकियों ने आर्मी के एक अफसर का अपहरण कर उसकी जान ले ली. जम्मू-कश्मीर के 2, राजपूताना रायफल्स में तैनात सेना के लेफ्टिनेंट उमर फयाज का गोलियों से छलनी शव गत बुधवार की सुबह मिला था. सेना ने बहादुर जवान को सलाम करते हुए कहा कि चुन-चुन कर अपने साथी की शहादत का बदला लेंगे. दिसंबर में सेना (डॉक्टर के रूप में)में शामिल होने के बाद लेफ्टिनेंट उमर फयाज ने पहली बार छुट्टी ली थी. सेना ने एक वीडियो के माध्यम से फयाज को श्रद्धांजलि दी है. ADG PI – INDIAN ARMY ने ट्विटर वॉल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फयाज के साहस से लोगों का परिचय कराया है. आप भी देखें वीडियो…
संबंधित खबर
और खबरें