कपिल मिश्रा की मां का खत केजरीवाल के नाम, आप भी पढें भावुक पत्र
कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को दावा किया कि उनका अगला खुलासा ‘‘आम आदमी पार्टी पर भरोसा’ करने वाली दिल्ली की जनता को हिला कर रख देगा. मिश्रा शुक्रवार को दिन में राजघाट गये जहां से उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. मिश्रा वहां रो पडे… वह बुधवार से अनिश्चितकालीन हडताल पर हैं.
कपिल मिश्रा ने दी केजरीवाल को चुनौती: आइए चुनाव के मैदान में, सीट आप चुन लें
शुक्रवार को राजघाट पर उन्होंने कहा,‘‘ मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा हूं इसलिए राजघाट आया हूं… शनिवार को मैं हनुमान मंदिर जाऊंगा. रविवार को मैं नए खुलासे करुंगा जिसके बाद दिल्ली की जनता को झटका लगेगा, खासतौर पर उन्हें जिन्होंने आप पर विश्वास किया.’
पंजाब ‘आप’ के संयोजक बने भगवंत मान, केजरीवाल की शर्त- शराब छोड़ें, वरना वापस लेंगे पद
उल्लेखनीय है कि अपने घर के बाहर अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी से निष्कासित नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने अनशन करने का फैसला लिया है. कपिल के खिलाफ बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा आज से अनशन पर बैठे हैं. संजीव झा के अनशन को लेकर कपिल ने ट्विटर पर लिखा कि संजीव झा जी का स्वागत है… वो भी उसी तरह की अंधभक्ति में डूबे है जिसमे मैं डूबा था.. मेरे भाई है.. सबको सन्मति दे भगवान…. पुलिस से प्रार्थना कि संजीव झा जी को पूरी सुरक्षा दी जाए, जो लोग मुझ पर हमला करवा सकते है वो मुझे गलत साबित करने के लिए कुछ भी कर सकते है…