नयी दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने आधिकारिक रूप से बताया है कि स्टूडेंट्स डीयू में स्नातक कोर्स के लिए 22 मई से दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. विश्विद्यालय की 70 से ज्यादा कॉलेजों में कला, विज्ञान, ह्यूमैनिटीज संकाय में विभिन्न कोर्स ऑफर किये जाते हैं. कुछ पाठ्यक्रमों के लिए कॉलेज कट-ऑफ लिस्ट जारी करता है. वहीं, कुछ के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. अब छात्रों को ऐप्लिकेशन फॉर्म के लिए लाइन लगने की जरूरत नहीं है. फॉर्म की फीस का भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जाएगा यानी अब डिमांड ड्राफ्ट की झंझट भी नहीं होगी.
संबंधित खबर
और खबरें