रांची/नयी दिल्ली : इस साल मॉनसून की बारिश तय वक्त से एक दिन पहले केरल में पहुंच सकती है. मौसम विभाग के नये अनुमान के मुताबिक केरल में मॉनसून 30 मई तक पहुंचेगा. केरल में मॉनसून की बारिश की सामान्य तारीख एक जून है. यह अनुमान सही हुआ, तो पिछले पांच साल में पहली बार मॉनसून 30 मई को केरल में दस्तक देगा. वहीं, झारखंड व बिहार में इसके जून के दूसरे सप्ताह में पहुंचने के उम्मीद है. मॉनसून की अच्छी बारिश से किसानों को भी राहत मिलने की संभावना है. कृषि उत्पादन में 15 से 20 फीसदी तक का इजाफे की उम्मीद है.
संबंधित खबर
और खबरें