रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत का बदला लेने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सूबे के बीजापुर जिले में रविवार से मंगलवार तक चले नक्सल रोधी अभियान में 15 नक्सलियों को मार गिराया गया है. नक्सलियों को मारने का दावा सुरक्षा अधिकारियों ने किया है.
सुकमा नक्सली हमले में शहीद के परिजनों को मिला चेक हुआ बाउंस, देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि कोबरा बटालियन ने 13-14 मई की रात सुकमा और बीजापुर में ऑपरेशन चलाकर 15 नक्सलियों को ढेर कर दिया. सीआरपीएफ के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने जानकारी दी कि बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के रायगुंडम के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के दांत खट्टे कर दिये और 15 नक्सलियों को मार गिराया. वहीं, रविवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो जवान घायल हो गये.
नक्सलियों ने बतायी सुकमा हमले की वजह, कहा- लाल सलाम… जवानों के शवों के साथ हमने नहीं की बर्बरता
इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आया है. इसे उस ऑपरेशन के दौरान शूट किया गया, जो सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने नक्सलियों के खिलाफ छेड़ा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कोबरा के जवान जंगलों में पोजीशन लेकर फायरिंग करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. वीडियो में फायरिंग की आवाज भी साफ सुनी जा सकती है.
सुकमा हमले में नक्सलियों को मिला था तीन गांव का साथ !
आईजी ने बताया कि मौके पर मौजूद खून और लाशों को घसीटे जाने के साक्ष्यों के आधार पर नक्सलियों के इतनी संख्या में मारे जाने की बात कही जा रही है. ऑपरेशन के दौरान घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है जबकि शहीद जवान के शव को पूरे सम्मान सहित उनके गृहग्राम रवाना कर दिया गया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी