फोटोग्राफी का शौक है, तो इस सरकारी प्रतियोगिता का लाभ उठायें

अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं और आपको तलाश है एक मौके की तो सरकार आपको एक शानदार मौका दे रही है. आपकी क्लिक की गयी तस्वीर के जरिये आपको पहचान मिलेगी. इस प्रतियोगिता में आप कोई भी तस्वीर नहीं भेज सकते सरकार ने आपको न्यौता दिया है कि सरकारी योजनाओं से हुए विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 11:21 AM
feature

अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं और आपको तलाश है एक मौके की तो सरकार आपको एक शानदार मौका दे रही है. आपकी क्लिक की गयी तस्वीर के जरिये आपको पहचान मिलेगी. इस प्रतियोगिता में आप कोई भी तस्वीर नहीं भेज सकते सरकार ने आपको न्यौता दिया है कि सरकारी योजनाओं से हुए विकास को ही आपको कैमरे में कैद करना है. इस सरकारी फ्लोगशिप कार्यक्रम में आपको वैसी तस्वीरें लेनी होगी जिससे सरकार के कामकाज और् विकास का चित्र दिखे.

कैसे ले सकते हैं हिस्सा

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपको इस्टाग्राम पर तस्वीर अपलोड करते हुए इसे टैग करें @mib_india और @pibindia इसके साथ ही आपको हैशटैग करना होगा #NewIndiaThruMyLense और #BadalteBharatKi Tasveer के साथ अपलोड कर दें. इस प्रतियोगिता में सूचना और् प्रसारण मंत्रालय में काम करने वाले अधिकारी हिस्सा नहीं ले सकते. 31 मई से पहले आपको तस्वीरें अपलोड करनी होगी इसके बाद की तस्वीरों को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा.

क्या है नियम
तस्वीर आपके द्वारा ली गयी हो किसी और् की तस्वीर के माध्यम से आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकते, प्रतियोगिता सिर्फ इंस्टाग्राम पर हो रही है. दूसरे सोशल साइट के माध्यम से इसमें हिस्सा नहीं लिया जा सकता, फोटोग्राफ के साथ टाइटल, तारीख, लोकेशन और कैप्शन लिखा होना चाहिए. फोटोग्राफ सरकारी योजना, कार्यक्रम और् विकास की योजनाओं के आधार पर होना चाहिए. फोटोग्राफ कॉपीराइट का उल्लंघन ना करता हो.

क्या मिलेगा ईनाम

बेस्ट फोटोग्राफ को पीआईबी और मंत्रालय के इस्टाग्राम , फेसबुक और टि्वटर अकाऊंट पर साझा किया जायेगा, इसके अलावा एक प्रमाण पत्र और् बैग दिया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version