नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के बीच बुधवार को दिल्ली हाइकोर्ट में तीखी बहस देखने को मिली. यह बहस दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि के मामले में जेटली से जिरह के दौरान हुई.
दरअसल, जिरह के दौरान जेठमलानी ने जेटली पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि डीडीसीए में अनियमितताओं पर उनका लेख एक साप्ताहिक पत्रिका में मंत्री के निर्देश पर प्रकाशित नहीं हो सका. उस समय जेटली डीडीसीए अध्यक्ष हुआ करते थे. इस पर संयुक्त रजिस्ट्रार दीपाली शर्मा के समक्ष जेटली और जेठमलानी के बीच बहस हो गयी. जेठमलानी ने कहा कि उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल केजरीवाल के निर्देश पर किया है.