नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने आज फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाये. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अरविंद केजरीवाल के संबंध हवाला कारोबारियों से हैं. उन्होंने खुलासा किया कि आप को चंदा देने वाली चारों कंपनियां फर्जी हैं. कपिल मिश्रा ने इन कंपनियों के लेटरहेड जारी किये हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दो करोड़ वाले चंदे पर केजरीवाल ने झूठ बोला है. सोशल मीडिया पर झूठ प्रचारित करने के लिए केजरीवाल ने फर्जी वीडियो ट्वीट किया है. मुकेश शर्मा को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. वह मजबूरीवश केजरीवाल के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि मेरे हाथों में केजरीवाल का कॉलर है और वे तिहाड़ जायेंगे. उन्होंने आशंका जतायी कि इन खुलासों के बाद उनकी हत्या हो सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल बड़े माफिया हैं.
संबंधित खबर
और खबरें