…तो शीला दीक्षित, सुरेश कलमाडी, दाऊद सभी ईमानदार, केजरीवाल की सफाई पर कपिल का पलटवार

नयी दिल्लीः दिल्ली के बरखास्त मंत्री कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल खुद के ईमानदार होने का जो पैमाना बता रहे हैं, उसके हिसाब से तो शीला दीक्षित, सुरेश कलमाडी, रेड्डी बंधु और दाऊद भी न तो अपराधी हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 1:11 PM
an image

नयी दिल्लीः दिल्ली के बरखास्त मंत्री कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल खुद के ईमानदार होने का जो पैमाना बता रहे हैं, उसके हिसाब से तो शीला दीक्षित, सुरेश कलमाडी, रेड्डी बंधु और दाऊद भी न तो अपराधी हैं न भ्रष्ट. ये सभी ईमानदार हैं, क्योंकि इनमें से कोई भी आज जेल में बंद नहीं है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी सरकार और आम आदमी पार्टी के कुछ नेताअों पर उनकी ही सरकार से बरखास्त किये गये मंत्री कपिल मिश्रा एक के बाद एक भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कपिल मिश्रा के आरोपों में दम नहीं है और इसलिए वह उसका जवाब देना उचित नहीं समझते.

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर 400 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप, आशुतोष और संजय सिंह को भी लिया लपेटे में

केजरीवाल ने यह भी कहा था कि यदि वह अपराधी होते, तो आज जेल में बंद होते. इस पर कपिल शर्मा ने उन्हें करारा जवाब दिया. केजरीवाल की चुप्पी पर पर हमला जारी रखते हुए मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल यह मानते हैं कि यदि आप जेल में नहीं हैं, तो आप ईमानदार हैं.

कपिल ने कहा कि केजरीवाल जी, जो आरोप थे, उनका तो जवाब दे देते. कहा, ‘अरविंद केजरीवाल न सबूतों पर बोले, न हवाला पर. न ही काले धन के दस्तावेजों पर उन्होंने कुछ कहा. केजरीवाल जी ने न अपने सगे-संबंधियों के भ्रष्टाचार पर ही कुछ बोला और न ही पार्टी नेताओं के विदेशी दौरों पर.’

क्या कपिल मिश्रा के हंगामे से केजरीवाल को हो रहा है फायदा ?

आरोपों पर केजरीवाल की ओर से जवाब न मिलने पर कपिल मिश्रा ने कहा कि ये नये केजरीवाल हैं. ये कहते हैं, ‘अगर अपराधी होता, तो जेल में होता.जेल में शीला दीक्षित भी नहीं हैं, कलमाड़ी भी नहीं हैं, रेड्डी भी नहीं हैं और यहां तक कि दाऊद भी नहीं है.’

कहा, ‘नये केजरीवाल के शब्दों पर गौर करें, तो शीला दीक्षित, सुरेश कलमाडी ने भी कोई अपराध नहीं किया.’ दिल्ली के पूर्व जल संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा ने फेसबुक पर लिखा, ‘नये केजरीवाल के अनुसार, 2जी घोटाला, काॅमनवेल्थ गेम्स घोटाला, कोयला घोटाला हुआ ही नहीं, क्योंकि इन मामलों से जुड़ा कोई भी व्यक्ति जेल नहीं गया.’

रविवार को केजरीवाल ने कपिल मिश्रा के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि आरोपों में इतना दम नहीं है कि उसका जवाब दिया जाये. केजरीवाल ने यहां तक कहा था कि कपिल के आरोपों को विपक्ष भी तवज्जो नहीं दे रहा है.

ज्ञात हो कि कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया था. कपिल ने दावा किया था कि उन्होंने केजरीवाल को अपनी आंखों से रुपये लेते देखा था.

इसके बाद कपिल ने एक के बाद एक कई गंभीर आरोप केजरीवाल और उनके करीबी नेताअों पर लगाये. इसमें एक बड़ा आरोप यह था कि सत्येंद्र जैन ने 7 करोड़ रुपये के भूमि सौदा मामले में केजरीवाल के करीबी रिश्तेदार की मदद की. हालांकि, इसका उन्होंने कोई सबूत पेश नहीं किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version