undefined
नयी दिल्ली/श्रीनगर : भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के नौशेरा इलाके में पाकिस्तानी सेना के चौकियों और बंकर को तबाह कर दिया है. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सेना ने एक 22 सेकेंड का वीडियो जारी किया, जिसमें पाकिस्तानी चौकियों को तबाह होते दिखाया गया है. सेना ने यह कार्रवाई उसके दो सैनिकों के सिर काटे जाने के कुछ दिन बाद की है.
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, सीमा पार 55 कैंप से आतंकवादियों की करा रहा घुसपैठ
इस खबर के प्रकाश में आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी. ट्विटर पर #IndianArmy ट्रेंड करने लगा जिसपर लोगों ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा. आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा कि नवाज़ मियाँ #IndianArmy की नौशेरा #GN शरीफ़ रहो नहीं तो शरीफ़ा बना दिए जाओगे,यक़ीन न हो तो जहन्नुम कॉल करके बुज़ुर्गों से पूछ लो,लोकल लगेगा… वहीं किक्रेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि बहुत अच्छा स्ट्राइक भारतीय सेना के द्वारा…हमेशा गर्व रहेगा… ऐसी ही कुछ अन्य प्रतिक्रियें ट्विटर पर आयी जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी: अमावस्या का इंतजार, फिर मौत बनकर आतंकियों पर टूटे भारतीय कमांडोज
भारत का संदेश
दरअसल, इसके जरिये पाकिस्तान को संदेश देना था कि सीमा पार से होने वाले घुसपैठ के किसी भी प्रयास के खिलाफ सेना कठोर कार्रवाई करेगी. अतिरिक्त महानिदेशक जन सूचना मेजर जनरल एके नरूला ने बताया कि इस कार्रवाई से पाक सेना की उन चौकियों को नुकसान पहुंचा है, जो घुसपैठ का समर्थन कर रही हैं. यह आतंकवाद से मुकाबला करने की हमारी समग्र रणनीति का अंग है. उन्होंने कहा कि घुसपैठ पर रोक सुनिश्चित करने के लिए भारतीय थलसेना पहले से ही नियंत्रण रेखा पर अपना दबदबा बनाये हुए है. ऐसा करते हुए आतंकवादियों की मदद करने वाले स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है व नष्ट किया जा रहा है. मालूम हो कि कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान द्वारा फायरिंग की आड़ में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग टीम के दो जवानों की हत्या कर उनके शवों के साथ बर्बरता की थी. उसके बाद से देश में काफी रोष था. भारतीय सेना ने कहा था कि इसका माकूल जवाब दिया जायेगा.
नवाज़ मियाँ #IndianArmy 🇮🇳की नौशेरा GN😀शरीफ़ रहो नहीं तो शरीफ़ा बना दिए जाओगे,यक़ीन न हो तो जहन्नुम कॉल करके बुज़ुर्गों से पूछ लो,लोकल लगेगा
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 23, 2017
Great strike today by the #IndianArmy .
Forever proud.— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 23, 2017
https://twitter.com/Utkarshrai0205/status/867192839003930625
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी