ये भी पढ़ें… भारतीय सेना ने ध्वस्त किये पाक बंकर, बोले विश्वास- शरीफ रहो नहीं तो ‘शरीफा’ बना दिए जाओगे
जेटली ने कहा, ‘सैन्य समाधान सैन्य अधिकारियों द्वारा मुहैया कराये जायेंगे. युद्ध जैसे क्षेत्र में जब आप हो तो स्थितियों से कैसे निबटा जाए…हमें अपने सैन्य अधिकारियों को निर्णय करने देने की अनुमति देनी होगी.’
उन्होंने कहा, ‘उन्हें संसद के सदस्यों से विचार विमर्श नहीं करना होगा कि इस प्रकार की परिस्थिति में क्या करना चाहिए.’ रक्षा मंत्री जम्मू कश्मीर की स्थितियों के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे. जेटली की यह टिप्पणी मेजर लीतुल गोगोई के उस कदम का समर्थन करते हुए भी प्रतीत हो रही थी जिसके तहत उन्होंने कश्मीर में पथराव से सुरक्षाबलों के बचाव के लिए पथराव करने वाले एक व्यक्ति को जीप में बांध दिया था.
भारतीय थलसेना ने कल कहा था कि उसने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी ठिकानों पर दंडात्मक गोलाबारी की जिससे ‘कुछ नुकसान’ पहुंचा है. सेना की ओर से यह कार्रवाई उसके दो सैनिकों के सिर काटे जाने के कुछ दिन बाद की गयी है.
ये भी पढ़ें… पाक की चौकियों पर सेना ने की दंडात्मक गोलाबारी : जारी किया वीडियो, पाक ने नकारा
सेना ने सैन्य कार्रवाई का एक वीडियो जारी किया जिसमें वनक्षेत्र में कुछ ढांचों को बार-बार की जाने वाली गोलाबारी के कारण नेस्तनाबूद होते दिखाया गया है.