सुकमा में 13 नक्सली गिरफ्तार

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने 13 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से दो नक्सली बुरकापाल नक्सली हमले की घटना में शामिल थे. सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जिले के चिंतागुफा और चिंतलनार थाना क्षेत्र में पुलिस दल ने 13 नक्सलियों को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 8:23 PM
an image

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने 13 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से दो नक्सली बुरकापाल नक्सली हमले की घटना में शामिल थे. सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जिले के चिंतागुफा और चिंतलनार थाना क्षेत्र में पुलिस दल ने 13 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से चिंतागुफा से 11 तथा चिंतलनार से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिंतागुफा और चिंतलनार थाना क्षेत्र में जिला बल और डीआरजी के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल ने घेराबंदी कर 13 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों में से 12 नक्सली दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के सदस्य तथा एक भूमकाल मिलिशिया का सदस्य है. अधिकारियों ने बताया कि चिंतलनार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार नक्सली मडकम देवा (23) और पोडियम जोगा (25) पर इस वर्ष आठ फरवरी को कोननगुडा गांव में ग्रामीण की हत्या तथा 24 अप्रैल को बुरकापाल के पास सीआरपीएफ के दल पर हमला करने का आरोप है. इस हमले में सीआपीएफ के 25 जवान शहीद हो गये हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अन्य नक्सलियों के खिलाफ चिंतागुफा थाना क्षेत्र में हत्या का प्रयास, मारपीट और पुलिस दल पर गोलीबारी करने समेत अन्य अपराध दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियाें को गुरुवार को सुकमा जिले के स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version