Viral Video: कछुए की पीठ पर बांध दिया कैमरा, गहरे पानी में फिर जो दिखा, चौंक गए सभी
Viral Video: वीडियो में दिख रहा है कि कैमरे के साथ जब कछुए ने पानी में गोता लगाया तो पानी के अंदर अलग ही दृश्य नजर आया. तल में कई तरह के रंगीन छोटे छोटे पत्थर दिखे. आस-पास तैरती बड़ी-बड़ी मछलियां नजर आई.
By Pritish Sahay | August 1, 2025 3:05 PM
Viral Video: कछुआ एक ऐसा प्राणी है जो जमीन पर भी रह लेती है और पानी के अंदर भी. जमीन पर इसकी गति भले ही कम हो लेकिन पानी के इसकी गति अपेक्षाकृत काफी बढ़ जाती है. इसके अलावा कछुआ अच्छा तैराक भी होता है. ऐसे में एक कछुए की पीठ पर कुछ लोगों ने एक कैमरा बांध दिया. इसके बाद कछुआ को नदी में छोड़ दिया गया. कैमरे के साथ जब कछुए ने पानी में गोता लगाया तो पानी के अंदर का सुंदर संसार की झलक दिखी.
पानी के अंदर की दुनिया दिखी
वीडियो में दिख रहा है कि कैमरे के साथ जब कछुए ने पानी में गोता लगाया तो पानी के अंदर अलग ही दृश्य नजर आया. तल में कई तरह के रंगीन छोटे छोटे पत्थर दिखे. आस-पास तैरती बड़ी-बड़ी मछलियां नजर आई. कुछ रंगीन मछलियां भी दिखी. पानी के अंदर इसके अलावा भी बहुत कुछ नजर आया. वीडियो में दिख रहा है कि जब कछुए के सामने एक छोटी मछली आई तो कछुए ने उसे अपना निवाला बना लिया.
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 31, 2025
वायरल हो रहा वीडियो
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE की ओर से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 15 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘यह कछुआ बहुत प्यारा है.’एक और शख्स ने लिखा ‘निंजा टर्टल कैमरामैन.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘कछुआ मछली भी खाता है.’ कई यूजर्स ने वाऊ लिखकर वीडियो की सराहना की है. कुछ यूजर्स ने इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन जाहिर किया है.