Slaps in Flight Video: इंडिगो की फ्लाइट में एक शख्स ने दूसरे को जड़ दिया थप्पड़, घबराकर रोने लगा यात्री, वायरल हो रहा वीडियो

Slaps in Flight: इंडिगो के विमान में यात्रा के दौरान एक यात्री ने दूसरे यात्री को थप्पड़ मार दिया. कुछ देर के लिए पूरे विमान का माहौल गरम हो गया. जिस व्यक्ति ने थप्पड़ मारा था उससे दूसरे यात्रियों ने थप्पड़ मारने की वजह पूछी और काफी नाराज भी हुए. वहीं घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अपनी सीट पर बैठे एक यात्री ने अचानक एक अन्य यात्री को थप्पड़ मार दिया. घटना के बाद दूसरा यात्री रोने लगा.

By Pritish Sahay | August 1, 2025 9:03 PM
an image

Slaps in Flight: मुंबई से कोलकाता जाने वाले इंडिगो के एक विमान में शुक्रवार को एक यात्री ने दूसरे यात्री को थप्पड़ मार दिया. सूत्रों के मुताबिक थप्पड़ मारने की घटना इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई138 में हुई. वहीं विमान के कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरने के बाद आरोपी यात्री को सुरक्षा दल को सौंप दिया गया. सूत्र ने बताया कि विमानन कंपनी ने यात्री को उपद्रवी भी घोषित कर दिया है. हालांकि इंडिगो की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

थप्पड़ लगने के बाद रोने लगा शख्स

इंडिगो के विमान में यात्रा के दौरान एक यात्री ने दूसरे यात्री को थप्पड़ क्यों मारा अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अपनी सीट पर बैठे एक यात्री ने अचानक एक अन्य यात्री को थप्पड़ मार दिया. घटना के बाद दूसरा यात्री रोने लगा और उसे मौके से हटा दिया गया.

दूसरे यात्रियों ने जताया विरोध

वीडियो में दिख रहा है कि थप्पड़ मारने की घटना के बाद दूसरे कई यात्रियों ने थप्पड़ मारने वाले यात्री की जमकर क्लास लिया. वीडियो में दिख रहा है कि चालक दल के सदस्य ने भी यात्री से कहा कि ऐसा मत करो. वहीं कुछ और यात्रियों ने घटना पर रोष जताते हुए यात्री से पूछा कि उसने आखिर उसे थप्पड़ क्यों मारा.

किसी को मारने का अधिकार नहीं- यात्री

वीडियो में एक अन्य यात्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने थप्पड़ क्यों मारा और उसे किसी को मारने का कोई अधिकार नहीं है. जिस व्यक्ति को थप्पड़ मारा गया वो घबराहट में रोने लगा. इसके बाद चालक दल के सदस्यों ने उस यात्री को वहां से हटा दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version