प्यास से तड़प रहा था सांप! बोतल से ही पीने लगा पानी, देखिए दिल को छू लेने वाला वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक सांप काफी प्यासा है. जब उसे पानी कहीं नहीं मिलता है तो उसे एक इंसान वाटर बोतल से पानी पिलाता है.

By Pritish Sahay | June 1, 2025 7:58 PM
an image

Viral Video: पानी के बिना क्या इंसान और क्या जानवर… किसी का भी जीना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. फिर इंसान हो या जानवर प्यास जब लगती है तो वो पानी के लिए तलड़ उठता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक सांप पानी के लिए काफी समय से तरस रहा था. जब कहीं से भी पानी नहीं मिला तो उसने वाटर बोतल से ही पानी पीना शुरू कर दिया.

प्यास से बेचैन था सांप

वीडियो में दिख रहा है कि सांप प्यास से बेचैन है. दिन की खिली धूप की गर्मी में प्यास से वो इधर-उधर भटक रहा है. इसी दौरान एक शख्स के हाथ में पानी की बोतल देख सांप शख्स के पास चला जाता है. वो शख्स भी शायद समझ जाता है कि सांप बहुत प्यासा है. इसलिए वो जैसे ही बोतल सांप के मुंह की ओर करता है सांप उससे पानी पीने लगता है.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर सांप को पानी पिलाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE की ओर से शेयर किया गया है. वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा ‘निश्चित रूप से आप सांप को बोतलबंद पानी देंगे और अगले ही पल वह नींबू के साथ स्पार्कलिंग पानी की मांग करेगा.’ एक और यूजर ने लिखा ‘मैंने बहुत सी चीजें देखी हैं लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी सांप को हाथ से पानी पिलाते हुए देखूंगा.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version