Rain Alert: चक्रवात सक्रिय! अगले 3 दिन भारी बारिश-तूफान का हाई अलर्ट 

Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग ने अगले 3 दिन देश के कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आंधी-तूफान के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

By Aman Kumar Pandey | April 12, 2025 11:02 PM

Rain Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 3 दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान देश के कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश का चेतावनी जारी किया गया है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 12 अप्रैल को गरज-चमक, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटा) के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

पूर्वोत्तर भारत और आसपास के क्षेत्रों में अगले 7 दिनों तक गरज-चमक, बिजली और तेज हवाओं के साथ व्यापक हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है. मध्य भारत और महाराष्ट्र (Maharashtra Weather) के मैदानी क्षेत्रों में 12 से 14 अप्रैल के बीच गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

तमिलनाडु, केरल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 12 अप्रैल को, अरुणाचल प्रदेश में 12 और 14 अप्रैल को, असम और मेघालय में 12 और 14 अप्रैल को और ओडिशा (Odisha Weather Alert) में 14-15 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 12 अप्रैल को और झारखंड (Jharkhand Rain Alert) में 15 अप्रैल को ओलावृष्टि होने की संभावना है.

पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Rain Alert) और उत्तर प्रदेश (UP Weather)  के कुछ क्षेत्रों में 12 अप्रैल को धूलभरी आंधी चल सकती है. मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 अप्रैल को गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है, जिसमें हवाओं की गति 50-60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

इसे भी पढ़ें: दुल्हन को मंडप से उठा ले गए अधिकारी, गिड़गिड़ाता रहा बेबस पिता

केरल और माहे में (Heavy Rain Alert) अगले 5 दिनों तक गरज-चमक और (Aaj Ka Mausam) तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तेलंगाना, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में अगले 3 दिनों तक गरज, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटा) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब की मिट्टी को ‘सोना’ बना रहा है ये जादुई पौधा! अब भारत की बारी?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version