Rain Alert: फरवरी की शुरुआत के साथ ही देश के कई हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कई राज्यों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है, जिससे लोगों को समय से पहले ही गर्मी का एहसास होने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है. यहां के मौसम में अप्रत्याशित बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसके चलते लोगों ने अब स्वेटर और रजाइयां समेटनी शुरू कर दी हैं. मौसम विभाग का कहना है कि फरवरी का अधिकांश समय दिल्ली में शुष्क बना रहेगा, जिससे तापमान में और वृद्धि हो सकती है.
पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना
वहीं, दूसरी ओर, मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटों के भीतर लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. इन राज्यों में ठंड का असर अभी भी बना हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी ठंड का सामना करना पड़ सकता है.
पूर्वोत्तर भारत में आंधी-तूफान और भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, बांग्लादेश और असम के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन विकसित हो रहा है, जो पूर्वोत्तर भारत के मौसम को प्रभावित कर सकता है. इसके चलते असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों में गरज-तड़प के साथ भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है. विभाग ने 6 और 7 फरवरी को इन इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (05.02.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 5, 2025
YouTube : https://t.co/T7BAiqbSI8
Facebook : https://t.co/HbgQzmi32P#imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #rainfallupdate #fog #mausam #thunderstorm #hailstorm@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/MWMudZ0UkB
इसे भी पढ़ें: पिता की संपत्ति में बेटियों का कितना अधिकार?
उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश के कारण बढ़ी ठंड
दिल्ली से सटे राज्यों में भी मौसम ने करवट ली है. बीते 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे ठंड में फिर से इजाफा हुआ है. खासकर मथुरा, आगरा, अलीगढ़ और फिरोजाबाद में बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है. वहीं, बिहार के भी कुछ हिस्सों में बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा, इन इलाकों में कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है, जिससे यातायात पर भी प्रभाव पड़ा है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में अप्रत्याशित रूप से बढ़ा तापमान
दिल्ली का मौसम इस साल फरवरी में ही अप्रैल जैसा महसूस हो रहा है. 3 और 4 फरवरी को राजधानी में दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई थी, लेकिन अपेक्षित बारिश नहीं हुई. हालांकि, आसमान में बादल छाए रहने के कारण मौसम सुहावना बना रहा. लेकिन अब तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे ऐसा लग रहा है कि इस साल गर्मी जल्द दस्तक देगी और प्रचंड रूप ले सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जो सामान्य से करीब 4.5 डिग्री अधिक है.
अगर फरवरी में ही तापमान सामान्य से ज्यादा बना रहता है, तो अप्रैल और मई में भीषण गर्मी पड़ने की पूरी संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार गर्मी का प्रकोप अधिक रह सकता है, और लू के थपेड़ों का असर भी देखने को मिल सकता है. इस बीच, मौसम में हो रहे इन बदलावों को देखते हुए लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें: किन्नर लड़के होते हैं या लड़की, जानें उनकी अनसुनी कहानी
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी