आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (22 अक्टूबर, शनिवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव आज लॉन्च करने वाले हैं. वे 75 हजार युवाओं को जॉब अपॉइंटमेंट लेटर देंगे.
-रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज जयपुर जाने वाले हैं. यहां वे रेलवे के डेवलपमेंट कार्यों का जायजा लेंगे.
-असम के कामरूप जिले में प्रतिबंधित संगठन PFI के चार सदस्य गिरफ्तार किये गये हैं.
-यूपी में दिवाली पर अयोध्या नगरी सजाई गई है. रविवार को पीएम मोदी पहुंचेंगे.
-बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज प्रदेश स्तरीय सीनियर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.
-आम्रपाली मामला: सुप्रीम कोर्ट में आज सीजेआई की अगुवाई वाली पीठ करेगी सुनवाई
-सुकेश केस में एक्ट्रेस जैकलीन की जमानत याचिका पर दिल्ली की कोर्ट में आज सुनवाई होगी.
पढ़ें बड़ी खबरें
अफसरों से पंकज मिश्रा के संबंधों की जांच के लिए ED ने मांगे फुटेज, जेल अधीक्षक को भी जल्द भेजा जाएगा समन
इडी ने पंकज मिश्रा मामले में रिम्स से सीसीटीवी फुटेज मांगा है. साथ ही जेल अधीक्षक और सीएम आवास के सुरक्षा अधिकारी को दीपावली के बाद पूछताछ के लिए समन करने का फैसला लिया है. इडी ने 20 अक्तूबर को पंकज के ड्राइवर चंदन और करीबी सूरज पंडित को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद बयान दर्ज किया था. विस्तृत खबर
ललन सिंह ने लगाया सभी कयासों पर विराम, कहा- जदयू-राजद का गठबंधन आजीवन, 2024 में नजर नहीं आएगी BJP
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ ललन सिंह ने भाजपा पर मंदिर-मस्जिद की राजनीति करने और धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र से भाजपा की विदाई तय है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का आसान डोल रहा है. एनडीए के सारे घटक दल के लोग छोड़ कर चले गये हैं. विस्तृत खबर
Dengue in Bihar: भयावह हो गया बिहार में डेंगू का डंक, पटना में 24 घंटों में आये 502 मरीज
पटना में डेंगू के रिकॉर्ड तोड़ केस सामने आ रहे हैं. अब बीते एक सप्ताह से हर रोज औसतन 400 से अधिक नये मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को फिर से इस आकड़े में और बढ़ोतरी की गयी. 24 घंटे में जिले में 502 नये मरीज मिले हैं. विस्तृत खबर
T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के मैच पर बारिश का साया, फैंस परेशान, जानें क्या कहता है मौसम विभाग
टी20 विश्व कप 2022 में सुपर 12 चरण शनिवार को शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा. उसी दिन इंग्लैंड का सामना मोहम्मद नबी के नेतृत्व वाले अफगानिस्तान से होगा. विस्तृत खबर
जमशेदपुर से जल्द शुरू होगी विमान सेवा, एयरपोर्ट से सटे G+2 बिल्डिंग की छत पर लगानी होगी लालबत्ती
जमशेदपुर शहर से विमान सेवा शुरू किये जाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस माह के अंत तक या नवंबर की शुरुआत में विमान सेवा की सुविधा शुरू होने की संभावना है. एयरपोर्ट से सटे सोनारी और कदमा में जितने भी आवासीय परिसर हैं. विस्तृत खबर
जीतन राम मांझी ने समझाया सियासी गणित, बोले- 2+2 = 6 होते हैं…जानें CM नीतीश को लेकर क्या कुछ कहा
बिहार के मौसम में इन दिनों तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. सूबे में कभी तेज धूप, तो कभी सर्द मौसम का एहसास हो रहा है. सियासत का भी कमोबेश कुछ ऐसा ही हाल है. दरअसल, हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने बिहार के गया में एक ऐसा बयान दिया. जिससे बिहार की सियासी फिज़ा में एक बार फिर से उमस बढ़ गयी है. विस्तृत खबर
अलीगढ़ के डीएम ने निरीक्षण के बीच ग्रामीण महिला से मांगकर खाई रोटी, वायरल हो गया Video
अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह समय-समय पर चर्चा में बने रहते हैं. एक गांव में रहने वाली गृहणी गीता से पूछा, ‘घर में क्या बन रहा है? हमें खाना खिलाओगी क्या?’ इसके बाद महिला ने बड़े प्रेम से उन्हें खाना परोसा. निरीक्षण के दौरान एक जिलाधिकारी का इस तरह से खाना मांगकर खाने का वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. विस्तृत खबर
Weather Forecast: चक्रवात के कारण होगी भारी बारिश, जानें झारखंड-बंगाल सहित अन्य राज्यों का हाल
मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दुर्गापूजा के बाद अब काली पूजा व दीपावली के समय भी बंगाल में बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान बन रहा है जिसके रविवार देर रात तट पर पहुंचने की आशंका है. पूर्वानुमान है कि झारखंड में 25 से 27 तक राज्य में फिर से बारिश हो सकती है. विस्तृत खबर
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी