गुजरात से मंगलवार का एक बड़ी खबर आयी. यहां आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गयी.
इस संबंध में भावनगर जिले के पुलिस अधीक्षक रविंद्र पटेल ने बताया कि इटालिया के खिलाफ चार सितंबर 2022 को जिले के उमराला थाने में भारतीय दंड संहिता (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया था. इटालिया को गिरफ्तारी के बाद थाने में ही जमानत पर रिहा कर दिया गया.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि मामला द्वारका में एक चुनावी रैली में दिये गये उनके बयान से जुड़ा है. मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इटालिया ने भगवान कृष्ण के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जमानत पर रिहा होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया मीडिया से बात की. उन्होंने ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर इस महीने की शुरुआत में सत्ता में लौटने के बाद एक तानाशाह की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया.
Also Read: गुजरात चुनाव 2022: ‘आप’ उम्मीदवार गोपाल इटालिया के पास संपत्ति के नाम पर केवल 5 लाख
गोपाल इटालिया का ट्वीट
आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि हमें तोड़ने और परेशान करने के साथ-साथ हमारी पार्टी को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. इटालिया ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि भावनगर पुलिस ने आज मुझे गिरफ़्तार किया. मेरी ख़ुद की दादी मां का कल निधन हुआ है, पूरा परिवार दुःखी है, लेकिन भाजपा ने मुझे गिरफ्तार कर लिया है. शायद यही काम के लिए बहुमत मिला होगा.
गुजरात की जनता द्वारा भ्रष्ट भाजपा को दिए पूर्ण बहुमत की नई सरकार ने काम करना चालू कर दिया है।
भावनगर पुलिस ने आज मुझे गिरफ़्तार कीया। मेरी ख़ुद की दादी माँ का कल निधन हुआ है, पूरा परिवार दुःखी है लेकिन भाजपा ने मुझे अरेस्ट कर लिया है। शायद यही काम के लिए बहुमत मिला होगा।
— Gopal Italia (@Gopal_Italia) December 20, 2022
विधानसभा चुनाव लड़ी थी ‘आप’ ने
यहां चर्चा कर दें कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में ताल ठोंका था. पार्टी की ओर से हर सीट पर उम्मीदवार उतारे गये थे. हालांकि 182 विधानसभा सीट में से आप मात्र पांच सीट ही जीत सकी. पार्टी प्रमुख गोपाल इटालिया के साथ-साथ सीएम का चेहरा इसुदन गढ़वी भी चुनाव हार गये.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी