AAP का दावा, खूंखार अपराधियों के साथ तिहाड़ में रखे गये मनीष सिसोदिया, हत्या की आशंका

जेल अधिकारी ने कहा, मनीष सिसोदिया को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पृथक वार्ड सौंपा गया है. CJ-1 के जिस वार्ड में वह बंद है, वहां कम से कम ऐसे कैदी हैं जो गैंगस्टर नहीं हैं और जेल के अंदर अच्छा आचरण कर रहे हैं. उनकी सुरक्षा के लिए जेल नियमों के मुताबिक सभी इंतजाम किए गए हैं.

By ArbindKumar Mishra | March 8, 2023 4:33 PM
an image

आबकारी घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी ने आशंका जतायी है. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, सोसिदियों को खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है, जहां उनकी हत्या भी करायी जा सकती है. इधर इस आरोप को तिहाड़ जेल प्रशासन ने नकार दिया है.

मनीष सिसोदिया को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पृथक वार्ड सौंपा गया है

जेल अधिकारी ने कहा, मनीष सिसोदिया को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पृथक वार्ड सौंपा गया है. CJ-1 के जिस वार्ड में वह बंद है, वहां कम से कम ऐसे कैदी हैं जो गैंगस्टर नहीं हैं और जेल के अंदर अच्छा आचरण कर रहे हैं. उनकी सुरक्षा के लिए जेल नियमों के मुताबिक सभी इंतजाम किए गए हैं. उसके वॉर्ड को बारे में लगाई गई कोई भी आशंका निराधार है.

आप ने बीजेपी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, मनीष सिसोदियों को जेल के विपश्यना प्रकोष्ठ में रखने का अनुरोध किया गया था जिसकी मंजूरी अदालत ने दी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जेल संख्या एक में अन्य अपराधियों के साथ रखा जा रहा है. केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री सिसोदिया आबकारी घोटाले में आरोपी हैं और उन्हें तिहाड़ जेल में वरिष्ठ नागरिकों की कोठरी में रखा गया है.

Also Read: तिहाड़ में आम कैदियों की ड्रेस में नजर आ रहे मनीष सिसोदिया, जेल का ही खा रहे खाना… जानें उनका पूरा हाल

अन्य कैदियों की तरह सिसोदिया को भी मूलभूत चीजें चीजें दी गयी: तिहाड़ जेल प्रशासन

दिल्ली के आबकारी घोटाले के आरोपी पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में वरिष्ठ नागरिकों वाली कोठरी में रखा गया है और जेल नियमावली के अनुसार अन्य कैदी की भांति उन्हें मूलभूत चीजें दी जा रही हैं एवं खाना दिया जा रहा है. सिसोदिया को सोमवार को इस जेल में लाया गया था. उससे कुछ ही देर पहले सीबीआई की एक अदालत ने उन्हें इस मामले में 14 दिनों के लिए 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

अपने साथ भगवद्गीता की एक प्रति लेकर जेल पहुंचे सिसोदिया

सिसोदिया अपने साथ भगवद्गीता की एक प्रति लेकर आये हैं. एक अधिकारी ने बताया कि जेल नियमावली के अनुसार उन्हें कंबल, साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश आदि दिये गये तथा खाने में उन्हें चावल, रोटी, दाल एवं अन्य चीजें दी गयीं. गौरतलब है कि अदालत ने सिसोदिया को अपने साथ भगवद्गीता, चश्मे और दवाइयां जेल में ले जाने की अनुमति दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version