Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) खंभालिया सीट से चुनाव लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, किसान , बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, व्यापारी के लिए सालों तक आवाज उठाने वाले इसुदान गढ़वी जाम खंभालिया विधानसभा सीट (Khambhalia Vidhasabha Seat) से चुनाव लड़ेंगे! भगवान कृष्ण की पावन भूमि से गुजरात को एक नया और अच्छा मुख्यमंत्री मिलेगा.
गुजरात के लोकप्रिय TV एंकर रहे हैं इसुदान गढ़वी
बताते चलें कि आम आदमी के सीएम प्रत्याशी इसुदान गढ़वी पूर्व पत्रकार और गुजरात के लोकप्रिय टीवी एंकर रहे हैं. इसुदान गढ़वी ने जून 2021 में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी. इसुदान गढ़वी फिलहाल ‘आप’ के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव हैं. साथ ही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं.
अन्य पिछड़ी जातियों से ताल्लुक रखते हैं गढ़वी
इसुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी, 1982 को जामनगर जिले के पिपलिया गांव में एक साधारण से परिवार में हुआ है. गढ़वी के पिता खेराजभाई किसान हैं और उनका पूरा परिवार भी कृषि के कार्य से जुड़ा हुआ है. इसुदान गढ़वी अन्य पिछड़ी जातियों से ताल्लुक रखते हैं, जो गुजरात की आबादी का 48 फीसदी हिस्सा हैं.
Also Read: गुजरात चुनाव 2022: बीजेपी की सबसे युवा उम्मीदवार का जानिए क्या है नरोदा पाटिया दंगा मामले से कनेक्शन
इस रिपोर्ट के बाद आए थे चर्चा में गढ़वी
न्यूज चैनल में काम करने के दौरान इसुदान गढ़वी ने डांग और कपरादा जिले में वृक्षों की कटाई से संबंधित एक रिपोर्ट पेश की थी. बाद में इस मामले में करीब 150 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ था. जिसको लेकर मीडिया जगत में इसुदान गढ़वी का नाम चर्चा में आया था. उनकी रिपोर्ट के बाद सरकार को भी एक्शन लेना पड़ा था. बता दें गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, नतीजों का ऐलान हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ 8 दिसंबर को किया जाएगा.
Also Read: गुजरात चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की 3 और उम्मीदवारों की 15वीं सूची, सभी 182 प्रत्याशी घोषित
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी