AAP: केजरीवाल के आवास के बाहर स्वाति मालीवाल ने सफाई को लेकर किया प्रदर्शन

भाजपा और कांग्रेस चुनाव में साफ-सफाई के मुद्दे पर लगातार दिल्ली सरकार को निशाना बना रहे हैं. इस मुद्दे पर अब आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने भी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंक दिया.

By Vinay Tiwari | January 30, 2025 7:51 PM
an image

AAP: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में साफ-सफाई बड़ा मामला बनता जा रहा है. भाजपा और कांग्रेस चुनाव में साफ-सफाई के मुद्दे पर लगातार दिल्ली सरकार को निशाना बना रहे हैं. इस मुद्दे पर अब आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने भी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंक दिया. तीन गाड़ियों में कूड़ा भरकर मालीवाल अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध जताने पहुंचीं लेकिन पुलिस ने स्वाति मालीवाल को हिरासत में ले लिया. मालीवाल विकासपुरी में कचरे का ढेर वाले इलाके में स्थानीय लोगों के साथ पहुंचकर कूड़े को केजरीवाल के आवास के बाहर फेंकने का फैसला लिया. 

उन्होंने केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि हम यह कचरा अरविंद केजरीवाल के घर ले जाएंगे और उनसे पूछेंगे कि दिल्ली के हर इलाके में इस गंदगी का क्या करें. केजरीवाल पर हमला करते हुए मालीवाल ने कहा कि वे अब आम आदमी नहीं हैं और उन्हें दिल्ली की जमीनी समस्याओं की जानकारी नहीं हैं. केजरीवाल की सरकार आने के बाद दिल्ली में स्वच्छता और बुनियादी ढांचे की स्थिति खराब हुई है. दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में साफ-सफाई की स्थित बेहद खराब हो चुकी है. स्थानीय विधायक और पार्षद इन शिकायतों पर ध्यान नहीं देते हैं. 


साफ-सफाई आप के लिए बनी मुसीबत

दिल्ली चुनाव के बीच इलाकों के साफ-सफाई की शिकायत है. दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का कब्जा होने के बाद यह समस्या दूर नहीं हो पायी है. कांग्रेस और भाजपा की ओर से लगातार दिल्ली में गंदगी को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरा जा रहा है. आप सांसद स्वाति मालीवाल लगातार विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर इस मामले को सामने आने की कोशिश कर रही हैं. मालीवाल की सक्रियता आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबत बनती जा रही है. पार्टी जनहित के मुद्दे पर खुलकर मालीवाल का विरोध नहीं कर पा रही है. मालीवाल का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को बेहतर बनाने का वादा किया था.

लेकिन ऐसा लगता है कि आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली की समस्याओं से पूरी तरह कट चुके हैं. मौजूदा समय में दिल्ली की हालत बहुत खराब है. केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन का मकसद आम आदमी पार्टी काे जमीनी हकीकत से वाकिफ कराना है. गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख दिल्ली की समस्याओं को सामने लाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान से आम आदमी पार्टी की मुसीबत बढ़ रही है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version