AAP Himachal: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) अभी से एक्टिव हो गई है. इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज सोलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें पंजाब में तीन महीने भी नहीं हुए और मान साहब ने पंजाब में मुफ्त बिजली की घोषणा कर दी.
गणतंत्र दिवस तक पंजाब में बन जाएंगे 75 मोहल्ला क्लीनिक
अरविंद के केजरीवाल ने आगे कहा कि पंजाब में पिछली सरकारें कहती थी कि सरकार घाटे है, अब कहां गया घाटा? अब पंजाब सरकार मोहल्ला क्लीनिक बना रही है और गणतंत्र दिवस तक 75 मोहल्ला क्लीनिक बन जाएंगे. दिल्ली के सीएम ने कहा कि मैं आज केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि कृपया आपने GST में जो वृद्धि की है उसे वापस ले लिजिए. अगर आप दिल्ली की तरह भ्रष्टाचार और फिजूलखर्ची खत्म कर देंगे तो देश में जीएसटी बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
खराब मौसम के कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाएं केजरीवाल
दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने संगठन को मजबूत करने के लिए सोमवार को सोलन में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें पार्टी के पंचायत प्रमुख, उपप्रमुख और सचिव शपथ दिलाई गई. सोलन के ठोडो ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में खराब मौसम के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं पहुंच पाए. हालांकि, दोनों ने वीडियो संदेश जारी कर कार्यकर्ताओं तक अपनी बात पहुंचाई.
हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारेगी AAP
आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारेगी. इसके लिए प्रदेश में लगातार सर्वे चला हुआ है और उसी के आधार पर टिकट का आवंटन होगा. वीडियो संदेश में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह जल्द हिमाचल आएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए कहा. वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि आप पूरे देश में फैल रही है और इसलिए कई समस्याएं आएंगी. लेकिन, चिंता करने की जरूरत नहीं है.
Also Read: Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना के सामने आए 729 नए केस, मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति की हालत स्थिर