Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख के नजदीक आने के साथ ही प्रदेश में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कह दी है. जिसको लेकर कांग्रेसी नेताओं ने भी अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया है.
गुजरात में इस बार कांग्रेस को मिलेंगी 4-5 सीटें: केजरीवाल
सोमवार को गुजरात पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार करने के दौरान लोगों से कांग्रेस (Congress) को वोट नहीं करने की अपील की. दिल्ली के सीएम ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को केवल 4 से 5 सीटें मिलेंगी. ऐसे में लोगों को अपना वोट कांग्रेस को देकर बेकार नहीं करना चाहिए. मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने साथ ही कहा कि गुजरात चुनाव के नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस धराशायी होती जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब कोई वोट नहीं दे रहा.
गुजरात में दो किस्म के वोटर: दिल्ली के सीएम
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में दो किस्म के वोटर होते थे. पहले वो बीजेपी (BJP) को वोट नहीं देना चाहते थे, इसी कारण कांग्रेस को वोट करते थे. वहीं, दूसरे ऐसे तरह के मतदाता थे, जो बीजेपी के नफरत से तंग आ चुके थे, लेकिन कांग्रेस से अधिक नफरत करते थे. ऐसे में वो बीजेपी को वोट करते थे. केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि इस बार दोनों किस्म के वोटर आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि दरअसल, 27 साल के कुशासन की वजह से जो लोग बीजेपी से तंग आ चुके हैं, वो AAP को वोट कर रहे हैं.
कांग्रेस का वोट अब AAP की तरफ, केजरीवाल का दावा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस का सारा वोट अब ‘आप’ की तरफ शिफ्ट हो रहा है. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि इस बार कांग्रेस का वोट शेयर 13 प्रतिशत से भी नीचे जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार मुकाबाल सीधे तौर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच में है.
Also Read: Gujarat Election: दिल्ली MCD और गुजरात में एक साथ चुनाव कराने का असर केजरीवाल के कार्यक्रमों पर पड़ेगा?
कांग्रेस का केजरीवाल पर पलटवार
वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के गुजरात चुनाव के परिणामों को लेकर किए जा रहे दावों पर कांग्रेस नेताओं ने पलटवार किया है. कांग्रेस का कहना है कि AAP महज फर्जी प्रचार कर रही है. कांग्रेसियों का कहना है कि आम आदमी पार्टी सिर्फ हवा में प्रचार कर रही है. जबकि, जमीनी स्तर पर पार्टी का कोई प्रभाव नहीं है.
Also Read: Gujarat Election 2022: PM मोदी के भाई का दावा- गुजरात में BJP बड़ी ताकत, AAP का नामोनिशान नहीं
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी