जेल जाएंगे मनीष सिसोदिया! ACB ने फिर कसा शिकंजा

AAP Leader Manish Sisodia: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12,748 क्लासरूम के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार के मामले ने तूल पकड़ लिया है. ACB ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है.

By Ayush Raj Dwivedi | June 4, 2025 12:19 PM
an image

AAP Leader Manish Sisodia: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लासरूम निर्माण को लेकर कथित भ्रष्टाचार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को समन जारी किया है.

ACB ने सत्येंद्र जैन को 6 जून और मनीष सिसोदिया को 9 जून को पेश होने का निर्देश दिया है. इस परियोजना के तहत दिल्ली भर के सरकारी स्कूलों में 12,748 कक्षाओं और भवनों के निर्माण का काम किया गया था जिसमें करीब 2,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है.

क्या हैं आरोप?

ACB की रिपोर्ट के अनुसार, स्कूलों में कक्षा निर्माण का खर्च सामान्य से पांच गुना ज्यादा यानी लगभग 24.86 लाख रुपये प्रति कक्षा बताया गया है. यह भी आरोप है कि निर्माण के लिए जो संरचनाएं बनाई गईं, वे अर्ध-स्थायी (Semi-Permanent Structures) थीं, जिनकी आयु अधिकतम 30 वर्ष मानी जाती है, लेकिन उनकी लागत आरसीसी (Reinforced Cement Concrete) जैसी स्थायी संरचनाओं के बराबर थी, जो 75 साल तक चलती हैं.

ठेकेदारी में भी घोटाले के आरोप

ACB का कहना है कि इस परियोजना के ठेके 34 ठेकेदारों को दिए गए. जिनमें से अधिकांश का कथित संबंध आम आदमी पार्टी से था. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नई निविदा (tender) जारी किए बिना ही परियोजना की लागत में 326 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई.

पहले से घिरे हैं विवादों में

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया पहले से ही दिल्ली शराब नीति घोटाले में जेल जा चुके हैं, जबकि सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि फिलहाल दोनों जेल से बाहर हैं, लेकिन अब इस नए समन के बाद दोनों नेताओं की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

AAP का भाजपा पर पलटवार

इस मामले पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा कि “भाजपा को दिल्ली की शिक्षा क्रांति हजम नहीं हो रही, इसलिए साजिश के तहत झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version