Arvind Kejriwal Resignation: AAP विधायक दल की बैठक कल 11 बजे, नये मुख्यमंत्री के नाम पर लगेगी मुहर

Arvind Kejriwal Resignation: अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश के बाद दिल्ली का सियासी पारा हाई है. नये मुख्यमंत्री के नाम पर आम आदमी पार्टी में मंथन जारी है. सीएम केजरीवाल मंगलवार को दिल्ली के उप राज्यपाल से मिलने वाले हैं. उससे पहले AAP विधायक दल की बैठक होगी.

By ArbindKumar Mishra | September 16, 2024 6:18 PM
an image

Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के नए सीएम पर अंतिम फैसला लेने के लिए मंगलवार 17 सितंबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर आप आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में नये मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी.

केजरीवाल मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे उपराज्यपाल से करेंगे मुलाकात, दे सकते हैं इस्तीफा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात करेंगे और इस दौरान वह अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. एलजी ने केजरीवाल को मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे मुलाकात का वक्त दिया है. आम आदमी पार्टी (आप) ने पहले कहा था कि केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल से मुलाकात का वक्त मांगा है और इस दौरान वह इस्तीफा दे सकते हैं.

Also Read: Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल मंगलवार को दे सकते हैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, LG से मिला मिलने का समय

अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफे का कर दिया है ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया था. ‘आप’ प्रमुख केजरीवाल ने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री बनेंगे, जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं. आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के कुछ दिन बाद ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने रविवार को कहा था कि वह 48 घंटे के भीतर इस्तीफा देंगे और दिल्ली में जल्दी चुनाव कराने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा था कि जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version