Naresh Balyan: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जबरन वसूली के मामले में AAP विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने बताया, आप विधायक से आगे की पूछताछ जारी है.
बीजेपी ने गैंगस्टर से बातचीत का जारी किया था ऑडियो
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान का एक ऑडियो जारी किया था. जिसमें दावा किया जा रहा है कि नरेश बाल्यान कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से बात कर रहे हैं. ऑडियो जारी होने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम एक्शन में आई और बाल्यान को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गैंगस्टर कपिल सांगवान फिलहाल विदेश में है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने बताया, कथित तौर पर बातचीत में व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने की चर्चा थी.
नरेश बाल्यान गैंगस्टरों के साथ मिलकर चला रहे थे वसूली का रैकेट
आप विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “जो ऑडियो सामने आया है उससे साफ है कि वह गैंगस्टरों के साथ मिलकर वसूली का रैकेट चला रहे थे और उत्तम नगर के प्रतिष्ठित लोगों का नाम लेकर उन्हें धमकाकर पैसे वसूलते थे. ऑडियो सोशल मीडिया पर पब्लिक डोमेन में वायरल है. जांच एजेंसी अपना काम कर रही है.
नरेश बाल्यान बीजेपी के आरोप को बताया बकवास
बीजेपी की ओर से ऑडियो क्लिप जारी किए जाने पर आप विधायक नरेश बाल्यान ने कहा, वे सिर्फ बकवास कर रहे हैं. भाजपा के पास चर्चा का कोई विषय नहीं है और चूंकि उनके पास कोई विषय नहीं बचा है, इसलिए वे आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के तरीके खोजने के लिए बेताब हैं. यह एक पुरानी रणनीति है और इसमें कुछ भी नहीं है. अदालत ने भी इस मामले पर रोक लगा दी है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी