AAP: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू की दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल जेल में बंद है और जमानत पर रिहा हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनावी तैयारियों को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. सोमवार को इस बाबत मनीष सिसोदिया के घर पर एक अहम बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि एक सितंबर से पार्टी ‘आपका विधायक आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत करेगी. इसके साथ ही मनीष सिसोदिया की पदयात्रा पहले की तरह जारी रहेगी. बैठक की जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद और संगठन मंत्री संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर में चर्चा की गयी. मनीष सिसोदिया की पदयात्रा का सकारात्मक असर पड़ रहा है. दिल्ली के लोग मान रहे हैं कि सिसाेदिया के साथ अन्याय हुआ है. ऐसे में जनता से मिले फीडबैक के आधार पार्टी ने पदयात्रा जारी रखने का फैसला लिया है और साथ ही एक सितंबर से ‘आपका विधायक आपके द्वार’ अभियान शुरू किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें