AAP Protest : इधर बीजेपी कार्यालय की ओर अरविंद केजरीवाल ने किया कूच, उधर दिल्ली पुलिस पहुंच गई घर

AAP Protest : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को बीजेपी कार्यालय की ओर कूच करने निकले. इस बीच दिल्ली पुलिस उनके घर पर पहुंच गई. जानें पूरा मामला

By Amitabh Kumar | May 19, 2024 1:46 PM
feature

AAP Protest : जहां दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को बीजेपी कार्यालय की ओर कूच करने निकले. वहीं दूसरी ओर ‘आप’ सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में एडिशनल डीसीपी अंजिता चेप्याला, SHO सिविल लाइन्स समेत दिल्ली पुलिस की एक टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शनिवार को केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को गिरफ्तार किया था.

बीजेपी ने ‘ऑपरेशन झाड़ू’ शुरू किया

बीजेपी कार्यालय की ओर कूच करने से पहले अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने रविवार को दावा किया कि बीजेपी ने ‘आप’ को कुचलने के लिए ‘ऑपरेशन झाड़ू’ शुरू किया है क्योंकि बीजेपी ‘आप’ को एक चुनौती के रूप में देख रही है. बीजेपी मुख्यालय पर ‘आप’ के प्रस्तावित विरोध मार्च से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगे बड़ी चुनौतियां सामने आने वाली है जिसका सामना करने के लिए हमें तैयार रहना होगा.

Read Also : Swati Mailwal दुर्व्यवहार मामला, AAP सांसद मालीवाल के घर पहुंचे एडिशनल सीपी

क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने

आपको बता दें कि कथित दिल्ली शराब नीति के मामले में अंतरिम जमानत पर बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि वह अन्य ‘आप’ नेताओं के साथ 19 मई को बीजेपी मुख्यालय जाएंगे ‘ताकि प्रधानमंत्री जिसे चाहें उसे जेल भेज सकें’. हम शांतिपूर्ण तरीके से बीजेपी मुख्यालय तक मार्च करेंगे और यदि पुलिस हमें रोकती है तो हम वहीं बैठ जाएंगे. हम आधे घंटे तक इंतजार करते रहेंगे और देखेंगे कि क्या वे हमें गिरफ्तार करते हैं. उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने हमें गिरफ्तार नहीं किया तो यह उनकी हार होगी.

स्वाति मालीवाल मामले की जांच जारी

गौर हो कि सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल के निजी कर्मचारी ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की. इसके बाद से मामले की जांच जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version