AAP: दिल्ली में किसी दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग

स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली में किसी दलित को प्रतिपक्ष का नेता बनाने की मांग की है. पत्र में केजरीवाल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मालीवाल ने कहा कि वर्ष 2022 के पंजाब विधानसभा में उन्होंने दलित को उपमुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था. लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में अब केजरीवाल को दिल्ली में किसी दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए.

By Vinay Tiwari | February 19, 2025 5:33 PM
an image

AAP:दिल्ली चुनाव के दौरान आप सरकार की कमियों को जनता के सामने लाकर पार्टी के लिए मुसीबत पैदा करने वाली आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल फिर पार्टी के लिए परेशानी पैदा कर सकती है. बुधवार को उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पत्र लिखकर किसी दलित को प्रतिपक्ष का नेता बनाने की मांग की है. पत्र में केजरीवाल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मालीवाल ने कहा कि वर्ष 2022 के पंजाब विधानसभा में उन्होंने दलित को उपमुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था. लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हो पाया है.

ऐसे में अब केजरीवाल को दिल्ली में किसी दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए ताकि बाबा साहेब अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके. मालीवाल ने पत्र में लिखा है कि  एक दलित विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाना सिर्फ एक राजनीतिक निर्णय नहीं होगा, बल्कि यह हमारे मूल सिद्धांतों को निभाने की दिशा में एक मजबूत कदम होगा. उम्मीद है कि इस बार आप अपने वादे पर खरे उतर कर यह यह साबित करें कि आप वास्तव में समानता और न्याय की राजनीति करते है. पंजाब के लोगों से की गयी वादाखिलाफी को दोहराने से बचें. गौरतलब है कि आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान आप सरकार के वादों की जमीनी स्तर पर पोल खोलने के लिए सघन अभियान चलाया था. मालीवाल अस्पतालों की दुर्दशा से लेकर सड़कों की बदहाल स्थिति, पेयजल समस्या को मुखरता से जनता के सामने लाने का काम किया.

 
पंजाब की समस्याओं पर भी है मुखर

आप सांसद स्वाति मालीवाल ने पंजाब में दलित उपमुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने और दिल्ली में किसी दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग कर पार्टी के सामने मुसीबत पैदा करने की कोशिश की है. दिल्ली में पार्टी की हार के बाद पंजाब में आप सरकार के समक्ष संकट के बादल मंडरा रहे हैं. पंजाब में सरकार के समक्ष संभावित खतरे को टालने के लिए हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ दिल्ली में बैठक की थी. लेकिन पंजाब की मौजूदा सरकार के समक्ष चुनौतियां कम नहीं है. आप सरकार पर दिल्ली की हार के बाद लोगों से किए गए वादों को पूरा करने का दबाव लगातार बढ़ रहा है. राज्य में कानून-व्यवस्था और नशे की समस्या गंभीर बनी हुई है.

ऐसी खबरें हैं कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के कामकाज से कई विधायक नाखुश हैं और दिल्ली में मिली हार के बाद विधायक बेहतर भविष्य की तलाश में जुट गए हैं. आप सरकार की नाकामियों को सामने लाने की मुहिम में आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भी जुट गयी है. वे पंजाब में अवैध खनन को लेकर हाल में ही एक वीडियो जारी कर आप सरकार पर हमला बोला था. स्वाति मालीवाल ने कहा कि केजरीवाल ने अवैध खनन रोककर सालाना 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने की बात कही थी. वह पैसा कहां गया. मालीवाल लगातार पंजाब की समस्याओं को सामने लाकर मान सरकार को कटघरे में खड़ा करने में जुट गयी है. देखने वाली बात होगी कि क्या दिल्ली की तरह पंजाब में भी वे आप को आने वाले समय में सियासी नुकसान पहुंचा सकेंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version