Arvind Kejriwal Arsted: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP ने सोशल मीडिया पर छेड़ी जंग, प्रोफाइल तस्वीर बदली
Arvind Kejriwal Arsted: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने सोशल मीडिया में भी जंग का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया और लोगों से देश में संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए इसका समर्थन करने की अपील की. केजरीवाल के समर्थन में पार्टी नेताओं ने अपनी डीपी बदल दी है. जिसमें अरविंद केजरीवाल की सलाखों के पीछे वाली तस्वीर लगाई जा रही है.
By ArbindKumar Mishra | March 26, 2024 5:45 PM
Arvind Kejriwal Arsted: दिल्ली सरकार में मंत्री एवं आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, आम आदमी पार्टी की ओर से ‘डीपी (डिस्प्ले पिक्चर)’ नामक सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत की गई है और लोगों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया. उन्होंने कहा पार्टी के सभी नेता और स्वयंसेवी ‘एक्स’, ‘फेसबुक’ और ‘व्हाट्सऐप’ समेत अन्य सोशल मीडिया मंचों पर अपनी ‘प्रोफाइल पिक्चर’ बदलेंगे तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सलाखों के पीछे दर्शाएंगे. साथ ही, ‘कैप्शन’ में मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल लिखा होगा.
Modi का सबसे बड़ा डर Kejriwal है — @AtishiAAP ने घोषणा की Profile Picture Campaign
केजरीवाल देश के एक मात्र नेता जो पीएम मोदी को दे सकते हैं चुनौती
आतिशी ने कहा कि केजरीवाल देश के एकमात्र राजनीतिक नेता हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे सकते हैं, इसलिए उन्हें लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद बिना किसी सबूत के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने दावा किया कि कथित आबकारी नीति घोटाले में दो साल की लंबी जांच के बावजूद ईडी कोई सबूत पेश नहीं कर सकी. आतिशी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं और कहा कि आम आदमी पार्टी देश में तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.
आप की वरिष्ठ नेता ने लोगों से पार्टी के सोशल मीडिया ‘डीपी’ अभियान में शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाना सिर्फ केजरीवाल की लड़ाई नहीं है. आतिशी की घोषणा के बाद पार्टी के सभी मंत्री विधायक सहित कार्यकताओं ने सोशल मीडिया में अपनी डीपी बदल ली है.
28 मार्च तक ईडी की हिरासत में है सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पिछले सप्ताह गुरुवार 21 मार्च को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था. अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में भेजा है.