AAP: दिल्ली में बढ़ते अपराध के कारण महिलाएं असुरक्षित

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की महिलाएं कब तक डर के साये में रहेगी. निर्भया कांड के 12 साल होने के बाद भी महिलाओं के खिलाफ अपराध कम नहीं हुए है. आखिर अपराधियों को क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है.

By Anjani Kumar Singh | December 16, 2024 6:34 PM
an image

AAP: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है. मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच होने की संभावना है. लेकिन इस बार कांग्रेस भी पूरे जोर-शोर से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है. भाजपा और कांग्रेस आप सरकार के 10 साल के कार्यकाल की नाकामी और भ्रष्टाचार को मुद्दा बना रहे हैं तो आम आदमी पार्टी दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है. आप मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बढ़ते अपराध के कारण महिलाओं में असुरक्षा के मामले को लगातार उठा रहे हैं. इस बाबत केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मिलने का समय भी मांगा है.

दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आती है और आम आदमी पार्टी दिल्ली में बढ़ते अपराध के लिए गृह मंत्रालय को दोषी ठहराने की मुहिम चला रहा है. पार्टी का मानना है कि महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाकर वह दिल्ली सरकार से जुड़े मुद्दे और भ्रष्टाचार को पीछे छोड़ सकता है. इसे देखते हुए सोमवार को आम आदमी पार्टी की ओर से महिला अदालत लगायी गयी. महिला अदालत को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की महिलाएं कब तक डर के साये में रहेगी. निर्भया कांड के 12 साल होने के बाद भी महिलाओं के खिलाफ अपराध कम नहीं हुए है. आखिर अपराधियों को क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है.

 केंद्र को महिलाओं के सुरक्षा की चिंता नहीं


केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. लेकिन केंद्र सरकार को दिल्ली के महिलाओं की कोई चिंता नहीं है. दिल्ली के लोगों ने मुझे सत्ता दी तो हमने स्कूल और अस्पताल को ठीक करके दिखा दिया. आज दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, पानी और अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मिल रही है. लेकिन दिल्ली के लोगों के सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह की है, लेकिन वे सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रहे हैं. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों को अब आवाज उठानी होगी. अब दिल्ली की बेटियां अपनी सुरक्षा का बीड़ा खुद उठाएंगी. दिल्ली की हर बेटी को आम आदमी पार्टी सुरक्षा दिलाने का काम करेगी. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version