राहुल गांधी पर प्रमोद आचार्य का बड़ा कटाक्ष, कहा- ’15 साल में कर दिया 150 साल पुरानी पार्टी को खत्म’
Acharya Pramod on Rahul Gandhi: पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 150 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस को 15 साल में खत्म कर दिया. जल्द ही वो इंडिया गठबंधन का भी पिंडदान करेंगे.
By Pritish Sahay | December 9, 2024 12:30 AM
Acharya Pramod on Rahul Gandhi: कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने 150 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी को 15 साल में खत्म कर दिया है. कांग्रेस वो पार्टी है जिसने स्वतंत्रता संग्राम में बहुत बड़ा योगदान दिया है, लेकिन महज 15 सालों में राहुल गांधी ने इसे खत्म कर दिया है. आचार्य प्रमोद ने यह भी कहा कि जल्द ही राहुल गांधी कांग्रेस के अंतिम संस्कार की तरह ही इंडिया गठबंधन का भी पिंडदान करेंगे.
राहुल गांधी पर बड़ा कटाक्ष
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ‘राहुल गांधी इतने बड़े नेता हैं कि उन्होंने इतना बड़ा काम किया है. 150 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस को खत्म करने में उन्हें 15 साल लगे. प्रमोद आचार्य ने कहा कि उन्होंने इतना बड़ा काम किया जो अंग्रेज भी नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस को खत्म कर उसका अंतिम संस्कार करने वाले राहुल गांधी जल्द ही इंडिया अलायंस का भी पिंडदान करेंगे.’
#WATCH | Sambhal, Uttar Pradesh: Former Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, "Rahul Gandhi is such a big leader that he did such a huge work. He took 15 years to finish off Congress, a 150-year-old party which played a significant role in India's freedom struggle. He did… pic.twitter.com/kOhE7IDxjD
पहले भी राहुल गांधी पर आचार्य प्रमोद कर चुके हैं कटाक्ष
यह कोई पहला मौका नहीं है जब पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है. इससे पहले भी वो कई बार बड़े कटाक्ष कर चुके हैं. रविवार को उन्होंने कहा कि ‘अब कांग्रेस खत्म हो चुकी है. विपक्ष इंडिया गठबंधन ने अपना नेता राहुल गांधी को बनाया है. उन्होंने कहा कि मैं मेरी बात नोट कर लेना, जिस तरह राहुल गांधी ने कांग्रेस का अंतिम संस्कार किया, उसी तरह इस इंडिया गठबंधन का बहुत जल्द वो पिंडदान कर देंगे.’