इसी महीने के 21 दिसंबर को ओडिशा के चंद्रपुर में आदिवासी महिला लक्ष्मी माझी की बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी. घटना को 10 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. नतीजा, पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं रहा है. आरोप लगाया गया कि आदिवासी महिलाओं और समुदाय के युवाओं को आदिवासी भूमि पर मारा जा रहा है. पुलिस विफल हो रही है. इसलिए इसके विरोध में रायगड़ा आदिवासी संघ की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांच जनवरी को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रायगड़ा जिले में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया गया है. प्रेस वार्ता में शामिल आदिवासी युवा नेताओं ने कहा कि 15 दिसंबर, 2010 को भागीरथी मंदांगी का अपहरण कर हत्या कर दी गयी और उनके परिवार और आदिवासी समुदाय द्वारा रायगड़ा पुलिस स्टेशन लाया गया. आदिवासी संघ हत्या में रायगड़ा बीजू जनता दल के एक वरिष्ठ नेता के शामिल होने की शिकायत कर रहा है. महासंघ ने आरोप लगाया कि संबंधित नेताओं की राजनीतिक शक्ति के कारण उन्हें आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें