कालीन, सूखे मेवे का कारोबार करने वाले ड्रग्स के धंधे में संलिप्त
पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार युवक के पिता और एक रहीमुल्ला की तलाश जारी है. साथ ही पुलिस ने बताया कि दिल्ली में कुछ कश्मीर, अफगानिस्तान के लोग कालीन, सूखे मेवे का कारोबार करते है और साथ ही ड्रग्स के धंधे और आतंकी गतिविधि में संलिप्त बताए जा रहे है. पुलिस अब उनकी सांठगांठ का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि इसमें पाकिस्तान आईएसआई द्वारा समर्थित आतंकवादी, ड्रग तस्कर और गैंगस्टर शामिल होने की संभावना जतायी जा रही है.
भारत में लोगों को नशे का आदी बनाने का प्रयास
पुलिस ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी कि इन तस्करों का प्रयास है कि भारत में लोगों को विशेष कर युवाओं को नशे का आदी बना दिया जाए. पुलिस पाकिस्तान के आईएसआई द्वारा समर्थित आतंकवादी, ड्रग तस्कर और गैंगस्टर को खोजने का प्रयास कर रही है.
Also Read: न्यायिक हिरासत में भेजे गए बॉलीवुड अभिनेता केआरके, जानिए क्या है पूरा मामला
मेडिकल वीजा पर आया भारत, ड्रग्स के कारोबार में हो गया शामिल
क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रवींद्र यादव ने मीडिया को जानकारी दी कि हमने एक अफगान नागरिक वडिउल्लाह को गिरफ्तार किया, जो 2016 में मेडिकल वीजा पर भारत आया था और बाद में ड्रग्स के कारोबार में शामिल हो गया था. उन्होंने बताया कि इनके द्वारा बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है. आगे उन्होंने कहा कि एचएम ने विशेष रूप से दिल्ली पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई करने और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.