भारत ने कोरोना संकट के समय अफगानिस्‍तान की मदद की, अशरफ गनी ने पीएम मोदी को बोला थैंक्‍स

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.

By PankajKumar Pathak | April 20, 2020 7:30 PM
feature

नयी दिल्ली : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. अशरफ गनी ने पीएम मोदी का आभार इसलिए किया क्योंकि भारत ने जरूरी सामान भेजा है. भारत ने कई देशों में मदद भेजी है.

भारत ने अफगानिस्तान को (hydroxychloroquine) और पैरासिटामॉल (paracetamol ) टैबलेट की खेप भेजी है. गनी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की 5 लाख टैबलेट, पैरासिटामॉल की एक लाख टैबलेट और 75,000 मीट्रिक टन गेहूं भेजने के लिए मेरे मित्र पीएम नरेंद्र मोदी और भारत का आभार.

यह खेप एक या दो दिन में अफगानिस्तान पहुंच जाएगी.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘भारत में उपलब्धता बढ़ने की स्थिति में हमें और मेडिसिन और उपकरण भेजने की प्रतिबद्धता के लिए भी आभार जताता हूं. कोविड19 के कठिन वक्त में दोस्तों के बीच मजबूत सहयोग होने से हम इस संकट से बेहतर लड़ पाएंगे और अपने लोगों को बचा पाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘भारत और अफगानिस्तान खास मित्र हैं, जो कि इतिहास, भूगोल और संस्कृति आधारित है. हम लंबे समय तक आतंकवाद से लड़े हैं. हम उसी तरह कोविड19 के खिलाफ साथ लड़ेंगे.

इन देशों की मदद कर चुका है भारत

भारत इस संकट की घड़ी में कई देशों की मदद कर रहा है. hydroxychloroquine दवा को लेकर कई देशों ने भार से मदद की अपील की थी. भारत भी इस घड़ी में देशों की मदद के लिए तैयार था. भारत ने 55 देशों की सूची बनाई है जिन्हें दवाई भेजी जा रही है .

इस सूची में अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे बड़े देश है तो युगांडा जैसे छोटे देश का नाम भी शामिल है. भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और पैरासिटामॉल के निर्यात से प्रतिबंध हटाकर मदद की पहल की है. भारत द्वारा निर्मित पेरासिटामोल (Paracetamol) अब जल्द ब्रिटिश बाजारों में भी बिकने वाली है.

नयी दिल्ली से इन दवाओं को विभिन्न देशों में भेजा जा रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो COVID-19 से निपटने के लिए इन दवाओं की जरूरत अन्य देशों को पड़ रही है. मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक शोध के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद होने वाले बुखार, दर्द और सूजन में ली जाने वाली दवा आई-ब्रूफेन (Ibuprofen) का इस्तेमाल करने की जगह पैरासिटामोल (Paracetamol) का इस्तेमाल करने को ज्यादा सही माना गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version