Shimla Masjid controversy: हिमाचल प्रदेश के शिमला में संजौली मस्जिद विवाद के बाद अब मंडी में भी मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर विवाद छिड़ गया है. शुक्रवार 13 सितंबर को बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद की ओर बढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की हुई है.
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh | Security tightened, barricades placed in Jail Road area ahead of protest by Hindu organisations over mosque row in Mandi.
— ANI (@ANI) September 13, 2024
The mosque authorities themselves demolished the unauthorised portion of the mosque yesterday. pic.twitter.com/oBkyMuHagu
इसे भी पढ़ें: Public Holiday: 14 से लेकर 17 सितंबर तक इन राज्यों में छुट्टियां, जानें दशहरा और दिपावली में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल?
प्रशासन द्वारा मंडी के 7 वार्डों में धारा 163 (पहले धारा 144) लागू करने के बावजूद, सुबह 11 बजे से प्रदर्शनकारी सेरी मंच के पास जमा होकर नारेबाजी कर रहे हैं. पुलिस ने मस्जिद स्थल पर कड़ा पहरा लगा रखा है और बैरिकेडिंग की गई है. जब प्रदर्शनकारी बैरिकेड पर चढ़ने लगे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिसके कारण कुछ जगह धक्का-मुक्की भी हुई. मौके पर डीसी और एसपी भी मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शनकारी वहीं डटे हुए हैं.
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh | Security tightened in Jail Road area ahead of protest by Hindu organisations over mosque row in Mandi. The mosque authorities themselves have demolished the unauthorised portion of the mosque. pic.twitter.com/RupBO3flPP
— ANI (@ANI) September 13, 2024
मंडी की यह मस्जिद लगभग तीन दशक पुरानी है और लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध रूप से सुरक्षा दीवार बनाई गई थी, जिससे स्थानीय लोग नाराज हैं. शिमला के संजौली प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद ही मस्जिद की अवैध दीवार को गिराना शुरू कर दिया है. यह मामला नगर निगम मंडी की कोर्ट में लंबित है. शुक्रवार को कोर्ट ने मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने के आदेश दिए हैं और मुस्लिम पक्ष को एक महीने के भीतर अपील करने का समय दिया है.
#WATCH | SP Mandi, Sakshi Verma says, "Law and order will be maintained. Through different sources, we have information that some organisations have given a call to gather here. 300 police personnel have been deployed, and police nakas placed at the entrance of Mandi town. Action… pic.twitter.com/SRYZKiDMxj
— ANI (@ANI) September 13, 2024
मंडी एसपी ने क्या कहा? (Mandi Mosque controversy)
एसपी मंडी साक्षी वर्मा का कहना है, “कानून व्यवस्था बनाए रखी जाएगी. विभिन्न स्रोतों से हमें जानकारी मिली है कि कुछ संगठनों ने यहां इकट्ठा होने का आह्वान किया है. 300 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और मंडी शहर के प्रवेश द्वार पर पुलिस नाके लगाए गए हैं.” निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता 163 (BNS) के तहत कार्रवाई की जायेगी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी

