जासूसी की शिकायत के बाद NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की सुरक्षा बढ़ाई गयी
कुछ दिन पहले समीर वानखेड़े ने डीजीपी से लिखित शिकायत की थी कि उनकी जासूसी कराई जा रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2021 10:10 PM
मुंबई पुलिस ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की सुरक्षा में तैनात बाॅडीगार्ड की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. हथियारबंद जवानों की संख्या भी बढ़ाई गयी है. एनसीबी आफिस के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या में भी वृद्धि की गयी है.
यह जानकारी एनसीबी की ओर से ही दी गयी है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले समीर वानखेड़े ने डीजीपी से लिखित शिकायत की थी कि उनकी जासूसी कराई जा रही है. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के जरिये बताया था कि सिविल ड्रेस में दो पुलिसकर्मी उनका पीछा करते रहते हैं.
समीर वानखेडे की शिकायत के बाद उनकी सुरक्षा में बढ़ोतरी की गयी है. समीर वानखेड़े अभी मुंबई ड्रग्स मामले की जांच कर रहे हैं. आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उनका नाम काफी चर्चा में है. उनकी छवि एक ईमानदार अधिकारी की है, जो अपने ड्यूटी के प्रति पूरी तरह समर्पित है.