Agriculture: प्रधानमंत्री भागलपुर में 24 फरवरी को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त करेंगे जारी

प्रधानमंत्री बरौनी में, बरौनी डेयरी द्वारा एक दुग्ध उत्पाद संयंत्र शुरू करेंगे, जिसकी दूध प्रसंस्करण की क्षमता लगभग 2 लाख लीटर है. यह पशुपालन व डेयरी विभाग का कार्यक्रम है. मोतिहारी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उदघाटन करने के अलावा प्रधानमंत्री 36.45 किलोमीटर लंबी रेल लाइन, जिसकी लागत 526 करोड़ रुपये है और रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे.

By Anjani Kumar Singh | February 21, 2025 7:13 PM
an image

Agriculture: पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के तहत 22000 करोड़ रुपए की राशि देशभर के लगभग 9.80 करोड़ किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी. 18वीं किस्त के तहत केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा किसानों के खातों में 20665 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे. शुक्रवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि किसानों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान की 19वीं किस्त की राशि भागलपुर (बिहार) में आयोजित कार्यक्रम में ट्रांसफर करेंगे. 

मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित कई मंत्री होंगे शामिल


इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राज्य के कई मंत्री शामिल होंगे. इसका आयोजन केवल बिहार में नहीं होगा, बल्कि इसका देशभर में हर स्तर पर आयोजन हो रहा है. ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर राज्य सरकारें आयोजन करेगी. 731 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) में भी आयोजन होगा. राज्यों के कृषि मंत्री, सांसद और विधायक भी अपने-अपने क्षेत्रों में इस कार्यक्रम से जुड़ने वाले हैं. इसका सीधा प्रसारण डीडी किसान, माय गव पर वेबकास्ट, यूट्यूब, फेसबुक और देशभर के 5 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर पर भी किया जाएगा और लगभग ढाई करोड़ किसान इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री बरौनी में बरौनी डेयरी द्वारा एक दुग्ध उत्पाद संयंत्र शुरू करेंगे, जिसकी दूध प्रसंस्करण की क्षमता लगभग 2 लाख लीटर है. यह पशुपालन व डेयरी विभाग का कार्यक्रम है. मोतिहारी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उदघाटन करने के अलावा प्रधानमंत्री एक 36.45 किलोमीटर लंबी रेल लाइन, जिसकी लागत 526 करोड़ रुपये है और रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे.\

छोटे किसानों की स्थिति में आया है सुधार


शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान सम्मान निधि ने छोटे किसानों की जिंदगी बदलने का काम किया है. अब तक लगभग 3.46 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले गए हैं और 19वीं किश्त जारी होते ही कुल 3.68 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में पहुंच जाएंगे. छोटे किसानों को बुवाई के समय खाद-बीज की दिक्कत होती थी, उन्हें ब्याज पर राशि कर्ज लेकर जरूरतें पूरी करना पड़ती थी. लेकिन अब कृषि संबंधित जरूरी खर्च इस निधि से किसान पूरा करते है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान ने पीएम किसान स्कीम का स्वतंत्र अध्ययन किया है, जिसमें पता चला कि इस योजना के तहत प्राप्त धनराशि ने किसानों की ऋण बाधाओं को दूर करने में मदद की है और किसानों की जोखिम लेने की क्षमता बढ़ी है. किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) पर अधिकतम 3 लाख रुपये किसान को मिलते थे, अब वो सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गयी है. देश के किसानों के हित में सरकार कई योजना चला रही है. 

मखाना उत्पादक किसानों से करेंगे चर्चा


बिहार की प्रमुख फसल मखाना है. मखाना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मखाना बोर्ड स्थापित करने का फैसला लिया गया है. रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री मखाना उत्पादक किसानों से चर्चा कर उनकी समस्या दूर करने का प्रयास करेंगे. किसान कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसानों का उत्पादन बढ़े, उत्पादन लागत घटे, उत्पादन का सही मूल्य मिले, फसलों के नुकसान की भरपाई हो, कृषि का विविधीकरण हो, प्राकृतिक खेती जैसे मिशन के अभियान सफल हो, लागत घटे, इसके लिए मंत्रालय लगातार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में शुरू की थी और अगर कोई पात्र किसान छूट गया है तो उसके नाम को जोड़ने की प्रक्रिया कृषि मंत्रालय चलाता रहता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version