Ahmedabad Plane Crash Video: दुर्घटनाग्रस्त होते ही धू-धू कर जल उठा एयर इंडिया का विमान, गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के CM से की बात
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में 242 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान लंदन जा रहा था. हादसे में हताहतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ बात की है.
By ArbindKumar Mishra | June 12, 2025 2:49 PM
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में 242 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष ने इसकी पुष्टि की है. विमान हादसे की खबर मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल से बातचीत की और मामले के बारे में पूरी जानकार ली. शाह ने गुजरात के गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की है. उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है.
#WATCH | Debris at Air India plane crash site in Ahmedabad; Fire Services and other agencies present at the site pic.twitter.com/z9XsemwDnx
विमान हादसे को लेकर एयर इंडिया का बयान सामने आया है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, अहमदाबाद-लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस समय, हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द से जल्द आगे की जानकारी साझा करेंगे.
यात्रियों के साथ दो पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया, एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे.
राहत और बचाव कार्य जारी
विमान हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ की ओर से बयान जारी किया गया और बताया गया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 90 कर्मियों वाली तीन टीमें गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं. वडोदरा से कुल तीन और टीमें भेजी जा रही हैं.