पीएम मोदी के प्रधान सचिव दुर्घटनास्थल पर पहुंचे
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पी.को मिश्रा अहमदाबाद पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने दुर्घटना स्थल का दौरा किया, जहां अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी कि फ्लाइट कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (CVR) और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) सुरक्षित बरामद कर लिया गया. इसके बाद वह सिविल अस्पताल पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे.
घटनास्थल पर मीडिया से बात करते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा, “यह एक बहुत ही दुखद दुर्घटना है. सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. सभी एजेंसियां मिलकर इस संकट का समाधान निकालने में जुटी हैं.”
उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में क्या हुआ?
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि डॉ. मिश्रा की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई गई थी. बैठक में डॉ. मिश्रा ने केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों, AAIB (एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो) और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ चल रहे राहत, बचाव और जांच कार्यों की जानकारी ली.
AAIB और NTSB अब मिलकर करेंगी घटना की जांच
जानकारी के मुताबिक AAIB ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. साथ ही अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) भी जांच में शामिल है, क्योंकि हादसे का शिकार हुआ विमान अमेरिकी निर्माण का था.
यह भी पढ़े:सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ी, सर गंगाराम में किया गया भर्ती |Sonia Gandhi