154 साल पहले बना था बीजे मेडिकल कॉलेज, जिसके डॉक्टर्स होस्टल पर गिरा एयर इंडिया का विमान

Ahmedabad Plane Crash: 12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 उड़ान भरते ही अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा 154 साल पुराने बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स होस्टल की इमारत पर हुआ. यह कॉलेज 1871 में बैरमजी जीजीभाई के दान से स्थापित हुआ था. हादसे में 242 लोग सवार थे, जिनमें भारतीय और विदेशी नागरिक शामिल थे. देशभर में शोक की लहर है और जांच जारी है.

By KumarVishwat Sen | June 12, 2025 5:43 PM
an image

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में 12 जून, 2025 को टाटा संस के स्वामित्व वाले एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान एआई171 सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उड़ान भरने के 5 मिनट के बाद वह अहमदाबाद स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स होस्टल के मेस पर जा गिरा. चौंकाने वाली बात यह है कि एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान जिस बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स होस्टल के मेस पर गिरा, वह अस्पताल आज से करीब 154 साल पहले वर्ष 1871 में बनाया गया था.

1871 में हुई थी बीजे मेडिकल कॉलेज की स्थापना

अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1871 में हुई थी. इसे शुरुआत में अहमदाबाद मेडिकल स्कूल के रूप में स्थापित किया गया था, जो अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल से संबद्ध था. इस स्कूल में शुरू में 14 छात्रों को हॉस्पिटल असिस्टेंट ट्रेनिंग के लिए दाखिला दिया गया था.

1946 में बीजे मेडिकल कॉलेज को किया गया अपग्रेड

स्थापना के करीब 75 साल बाद वर्ष 1946 में अहमदाबाद मेडिकल स्कूल को पूरी तरह से अपग्रेड किया गया और इसका नाम बीजे मेडिकल कॉलेज रखा गया. इस अपग्रेडेशन के बाद बीजे मेडिकल कॉलेज लाइसेंशिएट सर्टिफाइड फिजिशियन एंड सर्जन (एलसीपीएस) की डिग्री प्रदान करने लगा. इसके बाद वर्ष 1951 में यह मेडिकल कॉलेज गुजरात यूनिवर्सिटी से संबद्ध हो गया और फिर इसमें स्नातक पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई.

बैरमजी जीजीभाई ने 20,000 रुपये दिए थे दान

भारत में मेडिकल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए जब वर्ष 1871 में बीजे मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही थी, उस समय देश में ब्रिटिश हुकूमत शासन कर रही थी. उस समय भारत के प्रसिद्ध व्यवसायी बैरमजी जीजीभाई ने अहमदाबाद मेडिकल स्कूल के निर्माण के लिए 20,000 रुपये का दान दिया था. बाद में जब 1946 में इसे अपग्रेड किया गया, तो बैरमजी जीजीभाई के नाम पर अहमदाबाद मेडिकल स्कूल का नाम बदलकर बीजे मेडिकल कॉलेज रखा गया.

इसे भी पढ़ें: Air India विमान हादसे से पूरा देश स्तब्ध, पीएम मोदी ने अमित शाह और नायडू से की बात

लंदन के लिए उड़ान भरने के बाद हुआ हादसा

एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मेघानीनगर क्षेत्र में हुआ. एयर इंडिया की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, बोइंग 787-8 विमान वीटी-एएनबी में कुल 242 लोग सवार थे. इनमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे. चालक दल में 10 सदस्य और 2 पायलट मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया के विमान में सवार थे 61 विदेशी नागरिक, ब्रिटेन के सबसे अधिक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version