Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मेघानीनगर क्षेत्र में हुआ, जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया. इसमें भारत के यात्रियों के साथ विदेशी नागरिक भी सवार थे, जिसमें सबसे अधिक ब्रिटिश नागरिक थे.
विमान में 242 यात्रियों में 53 ब्रिटिश नागरिक सवार
एयर इंडिया की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, बोइंग 787-8 विमान वीटी-एएनबी में कुल 242 लोग सवार थे. इनमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे. चालक दल में 10 सदस्य और 2 पायलट मौजूद थे.
टेकऑफ के तुरंत बाद हुआ हादसा
विमान ने 1339 आईएसटी (0809 यूटीसी) पर अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से टेकऑफ किया. कुछ ही मिनटों बाद विमान ने एटीसी को ‘मेडे कॉल’ दी, जो किसी आपात स्थिति का संकेत होता है. इसके तुरंत बाद विमान रिहायशी इलाके के करीब जमीन पर गिर गया. दुर्घटनास्थल से भारी काले धुएं का गुबार देखा गया और दमकल गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं.
पायलटों का अनुभव
इस विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के हाथों में थी, जिनके पास 8200 घंटे की उड़ान का अनुभव था. उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे, जिनका उड़ान अनुभव 1100 घंटे बताया गया है.
घायलों को अस्पताल में भर्ती
विमान हादसे के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. एयर इंडिया ने यात्रियों की मदद के लिए हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है और पीड़ितों के परिजनों के साथ संपर्क में रहने के लिए विशेष टीम नियुक्त की है.
एयरपोर्ट संचालन अस्थायी रूप से बंद
इस हादसे के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. सभी फ्लाइट्स को स्थगित कर यात्रियों से संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने की अपील की गई है.
मंत्री राम मोहन नायडू मौके पर पहुंचे
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू हादसे की खबर मिलते ही सीधे अहमदाबाद पहुंचे. वे विजयवाड़ा में सरकार की पहली वर्षगांठ के समारोह में थे. उन्होंने कहा कि वे खुद राहत और बचाव कार्यों की व्यक्तिगत निगरानी कर रहे हैं. सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
जांच और नियंत्रण कक्ष सक्रिय
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दुर्घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई गई है, लेकिन मौसम और मानवीय भूल जैसे सभी पहलुओं की भी समीक्षा की जा रही है. साथ ही, नागर विमानन मंत्रालय में एक ऑपरेशनल कंट्रोल रूम भी सक्रिय कर दिया गया है, ताकि सभी जानकारियों का समन्वय हो सके.
देशभर में शोक और एकजुटता
इस हादसे से देशभर में शोक और संवेदना की लहर दौड़ गई है. कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों, विपक्षी नेताओं और उद्योगपतियों ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना जताई है. ब्रिटेन और कनाडा से भी आधिकारिक प्रतिक्रिया की उम्मीद जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Air India Plane Crash: मंत्री राम मोहन नायडू ने संभाली कमान, विजयवाड़ा से पहुंचे अहमदाबाद
एयर इंडिया का आश्वासन
एयर इंडिया ने कहा है कि वह प्रभावित यात्रियों और उनके परिवारों को हरसंभव सहायता दे रही है और जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग कर रही है. एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Air India विमान हादसे से पूरा देश स्तब्ध, पीएम मोदी ने अमित शाह और नायडू से की बात
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी