DGCA का बड़ा फैसला, बोइंग 878 विमानों की बढ़ाई जाएगी जांच, 15 जून से लागू होगा नया निर्देश

Ahmedabad Plane Crash: भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बोइंग के सभी विमानों की कड़ी सुरक्षा जांच का आदेश दिया है. DGCA ने यह फैसला अहमदाबाद-लंदन हादसे के बाद लिया लिया है. गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जाने वाली विमान हादसे का शिकार हो गई थी. दुर्घटना में 265 लोगों की मौत हो गई थी.

By Pritish Sahay | June 13, 2025 6:25 PM
an image

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बड़ा फैसला किया है. DGCA ने बोइंग के सभी ड्रीमलाइनर विमानों की जांच करने का फैसला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक 15 जून से सभी बोइंग विमानों की विशेष जांच होगी. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने यह फैसला गुरुवार को अहमदाबाद विमान हादसे के बाद लिया है. डीजीसीए ने एयर इंडिया को आदेश देते हुए कहा कि वह 15 जून से भारत से उड़ान भरने से पहले बोइंग सीरीज के हर विमान की जांच कर ले. इसके अलावा विमानों में सुरक्षा के सभी मानकों की होगी जांच, साथ ही टेक ऑफ के मानकों की भी जांच होगी.

DGCA ने दिया कई तकनीकी जांच का निर्देश

DGCA ने उड़ान से पहले कई तकनीकी जांचों का भी निर्देश दिया है. DGCA ने निर्देश दिया है कि उड़ाने से पहले फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग किया जाए, केबिन एयर कंप्रेसर सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल सिस्टम टेस्ट, इंजन फ्यूल एक्टुएटर ऑपरेशन, ऑयल सिस्टम, हाइड्रोलिक सिस्टम इसके अलावा की सेवा जांच शामिल है. इसके साथ ही टेकऑफ से पहले के पैरामीटर की समुचित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version