पति कर रहे थे इंतज़ार, लौटकर नहीं आ सकी खुशबू
खुशबू लंदन में रह रहे अपने पति के पास लौट रही थीं. वे एक रात पहले ही अपने पिता के साथ बालोतरा से अहमदाबाद पहुंची थीं. जैसे ही उनके पिता मेहसाणा पहुंचे, उन्हें इस हादसे की दर्दनाक सूचना मिली. सोशल मीडिया पर खुशबू की आखिरी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने सबका दिल तोड़ दिया.
एक ही परिवार के 5 सदस्य भी हादसे का शिकार
इस हादसे में बांसवाड़ा के डॉक्टर दंपति डॉ. कोनी व्यास और डॉ. प्रदीप जोशी के साथ उनके तीन बच्चे प्रद्युत, मिराया और नकुल की भी मौत हो गई. यह परिवार लंदन में एक नया जीवन शुरू करने जा रहा था, जहां डॉ. जोशी पहले से कार्यरत थे.
राजस्थान के अन्य पीड़ित
उदयपुर के शुभ मोदी और उनकी बहन शगुन लंदन के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले वरदीचंद मेनारिया और प्रकाश मेनारिया बीकानेर के आभूषण कारोबारी अभिनव परिहार, जो डूंगरगढ़ के पूर्व विधायक कृष्ण राम नाई के पोते थे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा शोक जताया. उन्होंने बांसवाड़ा दौरा रद्द कर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है. मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की कुशलता और सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.”