Ahmedabad Plane Crash:  PM मोदी पहुंचे अहमदाबाद, घटनास्थल का लिया जायजा

Ahmedabad Plane Crash: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया. इसके साथ ही पीड़ितों के परिजनों से भी मुलाकात कर स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और स्थानीय अधिकारी मौजूद थे.

By Neha Kumari | June 13, 2025 10:06 AM
an image

Ahmedabad Plane Crash: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को विमान हादसे में मारे गए पीड़ितों के परिवार से मुलाकात के लिए अहमदाबाद पहुंचे हैं. पीएम मोदी यहां सबसे पहले विमान हादसे वाली जगह पहुंचे और जायजा लिया. इसके बाद सीधे अस्पताल पहुंचकर घायल से मुलाकात की.

इस हादसे में चमत्कार से विश्वास नाम के एक व्यक्ति की जान बच गई, जिनसे आज प्रधानमंत्री ने मुलाकात की और उनकी स्थिति की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक, वे विमान के अंदर सीट नंबर 11ए पर बैठे हुए थे.

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी समेत 265 लोगों की मौत हुई है. 12 जून को दोपहर के समय अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 दुर्घटना का शिकार हो गई. वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बस कुछ मिनटों बाद ही यह हादसा हुआ. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर और 230 यात्री थे. बोइंग कंपनी के B-787 ड्रीमलाइनर विमान में यह हादसा हुआ.

बताया जा रहा है कि विमान में लगभग 230 यात्री सवार थे, जिनमें से 169 भारतीय थे. वहीं 53 ब्रिटिश नागरिक थे. इसके अलावा विमान में एक कनाडाई नागरिक और सात पुर्तगाली थे. उनके साथ विमान में अन्य 12 लोग थे, जिनमें दो पायलट और 10 चालक दल के सदस्य थे.

एयरपोर्ट के पास सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में ये दुर्घटना हुआ. डीसीपी कानन देसाई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 265 शव सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version