Air Hostess Assaulted : बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल में भर्ती थीं एयर होस्टेस, कर्मचारी ने गलत तरीके से छुआ

Air Hostess Assaulted : गुरुग्राम के हॉस्पिटल में एक एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न किया गया. हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहा है. बयान में कहा गया है, "सीसीटीवी फुटेज सहित सभी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं."

By Amitabh Kumar | April 16, 2025 12:33 PM
an image

Air Hostess Assaulted : पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रहने के दौरान एक एयर होस्टेस का हॉस्पिटल के एक कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न किया. यह मामला तब प्रकाश में आया जब 46 वर्षीय एयर होस्टेस ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उसने कहा कि बेहोशी की हालत में और वेंटिलेटर पर रहने के दौरान कर्मचारी ने उसका यौन उत्पीड़न किया. एयरलाइन ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम पीड़िता पहुंची थी. होटल के स्विमिंग पूल में लगभग डूबने के बाद उनकी हालत खराब हो गई, जहां वह ठहरी हुई थी. उसे इमरजेंसी में प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बाद में, 6 अप्रैल को, उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसके पति ने उसे सदर क्षेत्र के एक अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल में ट्रांसफर करवाया, जहां कथित घटना हुई.

शारीरिक संपर्क महसूस किया एयर होस्टेस ने

इंडिया टुडे ने खबर प्रकाशित की है. खबर के अनुसार, महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह बेहोश थी और लाइफ सपोर्ट से जुड़ी हुई थी, तो उसने हॉस्पिटल के कर्मचारियों से अनुचित शारीरिक संपर्क महसूस किया, लेकिन अपनी गंभीर स्थिति के कारण वह हिलने, चिल्लाने या विरोध करने में असमर्थ थी. उसे 13 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. घर लौटने पर, उसने अपने पति को सारी बात बताई. इसके बाद हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क किया. दंपति ने अपने कानूनी सलाहकार की सहायता से सदर पुलिस स्टेशन में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

शिकायत के बाद, गुरुग्राम पुलिस ने यौन उत्पीड़न से संबंधित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस पीआरओ ने पुष्टि की कि एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, और पूरी जांच चल रही है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “हम इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. बयान दर्ज किए जा रहे हैं, हॉस्पिटल के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. हॉस्पिटल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version